एजुकेशन

सीबीएसई बारहवी मे जेएसजीएस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ ने प्राप्त किये अव्वल अंक; मिठाई खिलाकर दी गई बधाई 

मिर्जापुर।  

सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2023 के परीक्षा-परिणाम में जेएसजीएस पब्लिक स्कूल तिसुही मड़िहान अपना परचम लहराया है। स्कूल के बच्चो ने अव्वल अंक अर्जित कर नाम रोशन किया है।  माता- पिता, प्रबुद्ध शिक्षक मंडल एवं कर्मठ तथा लगनशील प्रबंध निदेशक के संरक्षण में संचालित जे० एस० जी० एस० पब्लिक स्कूल तिसुही, मडिहान के बारहवीं बोर्ड का परिणाम घोषित होने के बाद अव्वल छात्र छात्राओ मे खुशी की लहर दौड गयी।

जेएसजीएस पब्लिक स्कूल के दिव्यांशु दूूूबे ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यश पटेल ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा निवेदिता राज मौर्या ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान को सुशोभित किया।  परीक्षाफल आने के बाद अव्वल अंक पाकर स्कूल मे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छातराओ सहित सभी सफल एवं उच्च अंक पाने वाले विद्यार्थयो को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

इस सफलता के लिए मड़िहान क्षेत्र के विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ जगदीश सिंह पटेल तथा ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मिलन यादव में संयुक्त रूप से बधाई देते हुए सभी सफल परीक्षाथियों के उज्जवल भविष्य की शुभ कामना की है। समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षार्थियो को बधाई दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!