एजुकेशन

सीबीएसई बोर्ड 12 वी मे टॉप टेन बच्चो को किया गया सम्मानित;  सरदार पटेल सुपर 30 गनेशगंज मे हुआ आयोजन

मिर्जापुर।

शनिवार 13 मई को सरदार पटेल सुपर 30 गनेशगंज में शिक्षण संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात डा० जगदीश सिंह पटेल द्वारा उन बच्चों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया, जो बच्चे 12 वीं की सीबीएसई बोर्ड में टॉप टेन की सूची में है।   डा० जगदीश सिंह पटेल ने इसकी जानकारी भी दी कि सरदार पटेल सुपर-30 का क्या कांसेप्ट है, बच्चों को यहाँ क्यों पढ़ाई करनी चाहिए इस विषय पर भी प्रकाश डाला।

उल्लेखनीय है कि डा० पटेल का उदेश्य है कि कोटा, दिल्ली, बनारस और प्रयागराज वाली सुविधा अब हम अपने मिर्जापुर में ही दें। जिस प्रकार मड़िहान क्षेत्र में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये है, उसी प्रकार अब मिर्जापुर में ही कोटा बनारस और प्रयागराज जैसी तैयारी कराई जायेगी।

इस मौके पर सरदार पटेल सुपर 30 के फाउण्डर डायरेक्ट अरविन्द सिंह, रसायन विज्ञान के शिक्षक  राजेश रवि, अंश नारायण चतुर्वेदी, गोविन्द नारायण चतुर्वेदी, श्रीमती विनीता चतुर्वेदी, कु० ईशा चतुर्वेदी,  पंकज पुजारी एवं अभिभावक गण एवं संस्थान के मैनेजर गोपाल उपाध्याय मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!