नगर निकाय चुनाव

मिर्जापुर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा बरकरार, श्यामसुंदर केशरी बने चेयरमैन; अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा बागी निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव को 4097 मतों से किया पराजित 

0 कछवा से निर्दल मिताली जायसवाल, चुनार से कांग्रेस के मंंसूूूर, अहरौरा से भाजपा के ओमप्रकाश केेेशरी निर्वाचित

मिर्जापुर।  

नगर पालिका परिषद मीरजापुर से बीजेपी उम्मीदवार श्यामसुंदर केसरी ने 4097 मतों से जीत दर्ज किया। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव को हराया। श्यामसुंदर को कुल 34499 मत प्राप्त हुए, जबकि निर्दल मनोज श्रीवास्तव को 30402 मत, सपा के सतीश मिश्र को 27204 मत, कांग्रेस की प्रियंका जैन को 3403 और बीएसपी के श्यामसुंदर मिश्र को 3610 मत मिले।

कछवा नगर पंचायत से निर्दल प्रत्यासी एवं भाजपा की बागी निर्दल नवनिर्वाचित चेयरमैन पद प्रत्याशी मिताली जयसवाल 210 मत से विजई घोषित हुई है, तो वही अहरौरा नगर पालिका से बीजेपी के ओम प्रकाश केशरी और नगर पालिका चुनार से कांग्रेस से मंसूर अहमद विजयी हुए।

चुनार संवाददाता के अनुसार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सपा से अशोक 5625 को मत, कांग्रेस से मंसूर को 7265 मत, भाजपा से विजय बहादुर सिंह को 7108, बसपा से रमाशंकर को 1515 मत और आप से मोहन यादव को 437 मत मिले।162 मत से काग्रेंस प्रत्याशी मंसूर अहमद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिजय बहादुर सिंह को पराजित कर विजयी हुए।

अहरौरा संवाददाता के अनुसार अहरौरा से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश केशरी ने अपने निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ सिंह मिक्की को एक हजार चालीस वोटो से पराजित कर जीत हासिल किया।

चुनाव मे विजय की सूचना मिलते ही समर्थको एवं कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर दौड गयी।

लोग विजयी अध्यक्षो के आवास पर पहुचकर देर रात तक बधाई देते नजर आये।

निर्वचित सभासदों का विवरण:-

मिर्जापुर। मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की नगरपालिका के निर्वाचित सभासद और उनकी दलीय स्थिति-

वार्ड संख्या-1 से मंजू, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-2 महुवरिया से राधिका देवी, भाजपा, निर्वाचित
वार्ड संख्या-3 फतहां से रेशमी देवी, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-4 रमईपट्टी से रानी, कांग्रेस, निर्वाचित
वार्ड संख्या-5 पक्का पोखरा से अमित कुमार, भाजपा, निर्वाचित
वार्ड संख्या-6 डंगहर से शिवम, आजाद समाज पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-7 तरकापुर से बबलू सोनकर समाजवादी पार्टी, निर्वाचित

वार्ड संख्या-8 रुखड़घाट से धीरज, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-9 शिवाला महंत से रतन कुमार, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-10, संगमोहाल से सतीश उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-11 चंद्रदीपा से विनोद कुमार, समाजवादी पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-12 दक्षिणी सबरी से राम सिंह, कांग्रेस, निर्वाचित
वार्ड संख्या-13 विंध्याचल से अवनीश कुमार, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-14 बरौंधा से संदीप तिवारी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-15 स्टेशन से विजय कुमार, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-16, गोसाईं तलाब से शर्मिला, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-17, पुरानी दशमी से हुकुमचंद, भारतीय जनता पार्टी निर्वाचित

वार्ड संख्या-18, अनगढ़ से राकेश कुमार, समाजवादी पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-19, शुक्लहा से बबीता, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-20, उत्तरी सबरी से मोहम्मद तंजीम, समाजवादी पार्टी निर्वाचित
वार्ड संख्या-21, बाग कुंजन गिरी से गुलजार, बहुजन समाज पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-22, गणेशगंज से शिवकुमार, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-23, चेतगंज से प्रीति यादव, भारतीय जनता पार्टी निर्वाचित
वार्ड संख्या-24, बसही से पुष्पा यादव, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-25, कटरा बाजीराव से सत्य नारायण जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-26, घुरहूपट्टी से नीरज, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-27, घंटाघर, राधेश्याम, भारतीय जनता पार्टी निर्वाचित
वार्ड संख्या-28, कंतित से ज्ञान देवी,निर्दलीय, निर्वाचित

वार्ड संख्या-29, बथुआ से इंद्रजीत, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-30, बसनई बाजार से दुर्गा प्रसाद, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या-31, मकरीखोह से अलंकार जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-32 से चौबे टोला, सुषमा यादव, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-33, संकटमोचन से आरती, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-34, भटवा की पोखरी से सरिता गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-35, कोतवाली से वर्षा वर्मा, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-36, बुंदेलखंडी से सतीश केसरवानी, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित
वार्ड संख्या-37, त्रिमुहानी से मोहम्मद जावेद, निर्दलीय, निर्वाचित
वार्ड संख्या -38 इमामगंज से ऋषभ जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचित

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!