रोजगार समाचार

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0कौशल विकास मिशन समीक्षा बैठक संपन्न

मीरजापुर।

विकास भवन सभागार कक्ष में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन व पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी बीएस द्वारा किया गया। जिसमें जेल अधीक्षक मीरजापुर एव जिला प्रोबेशन अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज- कछवां, विन्ध्याचल, डोमनपुर, एवं प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर, एवं जिला सम्नवयंक कौशल विकास मिशन द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत पिपल ट्री वंेचर प्रा0लि0 एवं मानव कल्याण सेवा समिति को निर्देशित किया गया कि सभी प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये एवं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये, महोदया द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षणार्थियों के मोबलाइजेशन के लिए ब्लाॅकवार कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों को ट्रेनिंग से जोड़ा जाये। जिला कारागार एवं सम्पे्रक्षण गृह में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु जेल अधीक्षक एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी से सम्पर्क कर जल्द से जल्द सेन्टर स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 2021-22 एवं 2022-23 की समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं का क्रमवार समीक्षा किया गया जिसमें जिन प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन नही हो पाया है, उनका मूल्यांकन समस्त प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा माह जून, 2023 तक करा लिया जाये। जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं के बच्चों का रिजल्ट आ चुका है उनको रोजगार दिलाने के लिए कठोर निर्देश दिये गये है जिसमें महोदया द्वारा कहा गया है कि प्रशिक्षण प्रदाता स्वयं अपने केन्द्रों पर कम्पनियों को बुलाकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को रोजगार दिलायें तथा जो लोग स्वरोजगार करना चाहते है।

उनको एल0डी0एम0 के माध्यम से लोन दिलाने तथा खादी ग्राम उद्योग, जिला उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी एवं कृषि अधिकारी की मदद से स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ने का प्रयास करें। महोदया द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि माह जून, 2023 तक सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को अपने प्रशिक्षण केन्दों पर रोजगार मेलें का आयोजन करके अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभाग कराते हुए रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाए।

जिला समन्वयक एवं जिला प्रबन्धक को यह निर्देश दिया गया है कि 2023-24 के समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं का मोबलाइजेशन एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कराते हुये इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पूर्ण करा लिया जाए, तथा जिन बैंचों का मूल्यांकन नहीं हो पाया है उन बैचों का ई-मेल के माध्यम से सेक्टर स्किल काॅउसिल से सम्पर्क करके मूल्यांकन पूर्ण करा लिया जाए।

तथा जिस सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए टी0ओ0टी0 उपलब्ध नहीं है उन प्रशिक्षण प्रदाताओं का सेक्टर स्किल काॅउसिल के माध्यम से टी0ओ0टी0 भी जल्द से जल्द करा लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि बैठक में अनुपस्थित रहे प्रशिक्षण प्रदाताओं को जिला समन्वयक के स्तर से कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!