News

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु करे आनलाइन आवेदन

 

  • मीरजापुर।

जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेशन सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, कांन की मशीन, छड़ी, वैशाखी, कैलीपर व अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाता है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन विभाग की निर्धारित वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आन-लाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि आन-लाईन आवेदन करने हेतु आवश्यक अभिलेख चिकित्सा प्रमाण पत्र ध् यू०डी०आई०डी० कार्ड, तहसील स्तर से जारी आय प्रमाण (शहरी क्षेत्र हेतु आय रू 56000 एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 46000 वार्षिक ), तहसील द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, तहसील द्वारा जारी जाति प्रमाण, आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नम्बर हैं। अतएव कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उपरोक्त सभी प्रमाण पत्रों के साथ अपने नजदीकी किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र पर समस्त आवश्यक अभिलेख के साथ जाकर निर्धारित वेबसाइटhttp://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आन-लाईन आवेदन कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर आपको उपकरण प्रदान किया जा सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!