News

वीडीओ की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर।               

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा शासन से अनुमति के उपरान्त ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक(सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 पुनर्परीक्षा 26 व 27 जून, 2023 को आयोजित की गयी थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में उक्त भर्ती परीक्षा को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न करायें जाने हेतु जनपद में बनायें गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी।

थाना को0शहर के परीक्षा के दौरान बी.एल.जे. इण्टर कॉलेज में द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे अजय यादव पुत्र रमेश यादव निवासी सराय यूसूफ थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को परीक्षा कक्ष में अन्य अभ्यर्थी सुभाषचन्द्र यादव पुत्र सर्वजीत यादव निवासी सलोनी महिमापुर जनपद जौनपर के स्थान परीक्षा देते समय बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया। जिसके सम्बन्ध में केन्द्राध्यक्ष बी.एल.जे.इण्टर कॉलेज मीरजापुर- बेबी दूबे की तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-70/2023 धारा 419, 420 भादवि व  3/4 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया।

थाना को0कटरा के वर्धमान पब्लिक स्कूल मीरजापुर में प्रथम पाली में परीक्षा दे रहे मुकेश कुमार पुत्र विजय प्रसाद निवासी इस्लामपुर थाना नालन्दा बिहार को परीक्षा कक्ष में अन्य अभ्यर्थी उदयभान राम पुत्र रामपति राम के स्थान परीक्षा देते समय बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया। जिसके सम्बन्ध में केन्द्राध्यक्ष वर्धमान पब्लिक स्कूल मीरजापुर- बेबी सबा की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-133/2023 धारा 3/4 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया।

इसी कोतवाली के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, मीरजापुर में द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे शुभम कुमार पुत्र रामधनी यादव थाना फतेहपुर गया बिहार को परीक्षा कक्ष में अन्य अभ्यर्थी बिन्दु यादव के स्थान परीक्षा देते समय बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया, जिसके पास से बिन्दु यादव उपरोक्त के नाम का आधार कार्ड तथा प्रवेश पत्र बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, मीरजापुर –कंचन श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-135/2023 धारा 419, 420 भादवि व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बसन्त विद्यालय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में में परीक्षा दे रहे हिमांशू पुत्र शशिभूषण पाण्डेय निवासी तिलहटा थाना तिलहटा जनपद नालन्दा बिहार, गेनौरी कुमार पुत्र स्व0बेदू प्रसाद यादव निवासी हसनगंज थाना पकरी बरावा जनपद नालन्दा बिहार को परीक्षा कक्ष में अन्य अभ्यर्थी सुमित कुमार सिंह व मिथिलेश कुमार सोनकर के स्थान पर परीक्षा देते समय फेस मिसमैच होने पर पकड़ा गया।

जिसके सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक बसन्त विद्यालय इण्टर कॉलेज मीरजापुर –डा.श्यामसुन्दर की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-136/2023 धारा 419,420 भादवि व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर-अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना को0 कटरा- वेंकटेश तिवारी मय पुलिस टीम शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!