News

50 लाख से अधिक की परियोजनाओं को समय से पूर्ण न करने पर कार्यदायी संस्थाओं-अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश; 16 अधिकारियों को दी गयी प्रतिकूल प्रविष्टि

0 50 लाख की लागत से अधिक परियोजनाओं के प्रगति समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा की गयी कार्यवाही 

0 परियोजना से सम्बन्धित अधीक्षण अभियन्ता/अधिशासी अभियन्ता क्षेत्र में जाकर करे विजिट, स्थल के साथ फोटोग्राफ संयुक्त विकास आयुक्त को कराये उपलब्ध 

0 नई स्वीकृत परियोजनाओं में त्वरित कार्यवाही करते हुये निर्माण कार्य करे प्रारम्भ 

मिर्जापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनों जनपदो में रूपया 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओ के प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के साथ बैठक कर की।

बैठक में परियोजना की पूर्णता समयावधि पर न पूर्ण करने के उपरान्त कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा पुनः दिये गये समयान्तर्गत कार्य पूर्ण न करने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बड़ी कार्यवाही की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा बैठक में अधीक्षण अभियन्ता आर0ई0डी0, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सोनभद्र, प्रोजेक्ट मैनेजर आवास विकास, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता सिचाई निर्माण खण्ड राबर्टसगंज, अधिशासी अभियन्ता ओबरा बांध प्रखण्ड ओबरा, प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एण्ड0डी0एस0 भदोही, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम भदोही एवं प्रोजेक्ट मैनेजर यू0पी0पी0सी0एल0 मीरजापुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0के0 चैधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर आवास विकास मीरजापुर, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम विन्ध्याचल, अधिशासी अभियन्ता सेतु निगम, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र को देते हुये कहा कि उपरोक्त सभी के प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु आज सांय तक पत्रावली प्रस्तुत किया जाय।

बैठक में  अधीक्षण अभियन्ता जल निगम भदोही एवं पोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम विन्ध्याचल के अनुपस्थित रहने पर उपरोक्त कार्यवाही मण्डलायुक्त द्वारा की गयी।

बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं का निर्धारित समयावधि पर पूर्ण न करने तत्पश्चात पुनः कार्यदायी संस्थाओं द्वारा स्वयं बताये गये समय पर कार्य पूर्ण न करने पर आगे भी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होने कहा कि जिस परियोजना में धनाभाव की कमी हो तो उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजते हुये धनराशि हेतु मांग पत्र भेज दिया जाय। उन्होने कहा कि वर्तामतान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत परियोजनाओं में टेण्डर सहित अन्य प्रकियाए पूर्ण करते हुये अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कराया जाय। उन्होने कहा कि यदि किसी परियोजना में भूमि विवाद है तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर समय से निस्तारण करा लिया जाय।

मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि वे क्षेत्र में निकलकर अपनी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें तथा विजिट स्थल का फोटोग्राफ व स्थान, परियोजना का नाम लिखकर संयुक्त विकास आयुक्त के द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि जिस विभाग से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजना है उनके विभागीय अधिकारी भी स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना प्रगति के बारे में पूरी जानकारी अपने पास रखे विशेषकर बैठको में आने के पूर्व कार्यदायी संस्था परियोजनाओं का भ्रमण करने के बाद ही पूरी सूचना के साथ उपस्थित हो।

उन्होने तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी से भी कहा कि बैठक में जिन-जिन परियोजनाओं को पूर्ण बताया गया है अपने-अपने जनपद में बताये गये पूर्ण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत करायें। मण्डलायुक्त द्वारा पटेल चैराहा भरूहना से रमईपट्टी तक अतिक्रमण हटाने व पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन सड़को की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा जनपद मीरजापुर में 2020-21 में स्वीकृत एक सड़क कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण तथा नगर पालिका मीरजापुर में दो सड़के दिसम्बर 2021 की स्वीकृत है को दिये गये समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण अभियंत्रण  िवभाग की 06 सड़के पूर्ण बतायी गयी तथा वर्ष 2023-24 में कुल स्वीकृत 51 सड़को के लिये निविदा प्रक्रियाधीन बताया गया। इसी प्रकार जनपद भदोही में 2022-23 की कुल 09 सड़को में 04 अपूर्ण तथा 05 निविदा प्रकिया में होना बताया गया।  पूर्वान्चल विकास निधि भदोही के अन्तर्गत 06 स्वीकृत कार्य में से 05 प्रगति पर तथा भूमि विवाद के कारण अनारम्भ। त्वरित आर्थिक विकास के अन्तर्गत 2022-23 में भदोही में स्वीकृत 19 सड़के निविदा प्रक्रियाधीन हैं।

इसी प्रकार जनपद सोनभद्र में 2021-22 के 20 कार्य स्वीकृत, 06 अपूर्ण, 09 कार्य अनुमन्य गठन की प्रकिया, 03 तीन कार्य निविदा प्रक्रिया तथा दो कार्य वन विभाग से अनापत्ति से सम्बन्धित लम्बित बताया गया। जनपद सोनभद्र में वर्ष 2022-23 के 29 कार्य स्वीकृति के सापेक्ष 26 कार्य प्रगति पर 03 निविदा प्रक्रिया के अन्तर्गत बताया गया। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा राजकीय माॅडल स्कूल बैरमपुर, महामलपुर, आई0टी0 इंजीनियरिंग कालेज मीरजापुर, राजकीय महाविद्यालय मझवा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 57 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में 47 पूर्ण तथा 10 हस्तान्तरित, वाह्य न्यायालय चुनार, आयुर्वेदिक अस्पताल चुनार, आई0टी0आई0 छानबे, चुनार एवं मीरजापुर, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय पटेहरा कला, शिवशंकरी धाम, पी0ए0सी0 मीरजापुर में आवासीय भवन आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी।

इसी प्रकार जनपद भदोही में सी0एण्ड0डी0एस0, यू0पी0पी0सी0एल0, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, आवास विकास परिषद, राजकीय निर्माण निगम आदि संस्थाआंे के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा गयी तथा जनपद सोनभद्र के नगर निकाय डाला में पंचायत कार्यालय भवन, वाह्य न्यायालय ओबरा एवं कार्ट रूम एवं एलाइड भवन, ड्रग वेयर हाउस सोनभद्र, सोनभद्र शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुन्दरीकरण, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नगवा, तहसील घोरावल में अग्निश्मन केन्द्र, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सोनभद्र सहित सभी परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर दिये गये समय के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र एवं उप निदेशक अर्थ एवं संख्या रजनीशकान्त के द्वारा समस्त कार्यो की बिन्दुवार मण्डलायुक्त समक्ष रखते हुये समीक्षा कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौरभ गंगावार, भदोही यशवंत कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी विभागीय व कार्यदायी संस्था के पदाधिकरारी उपस्थित रहें।

जिला उद्योग बन्घु की बैठक में जिलाधिकारी ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, निस्तारण के दिये निर्देश

मिर्जापुर।  

जिलाधिकारी दिव्या मित्तन ने कलेक्ट्रेट सभागार जिला उद्योग बन्घु की बैठक कर जनपद के उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिये उद्योग का होना आवश्यक है।  बैठक में निवेश मित्र योजना पर आने वाले आवेदन पत्रों के निस्तारण, उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा, की गई। जिलाािकारी ने कहा कि उद्योग विभाग में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत आने वाले आवेदन पत्रों को प्राथमिकता पर स्वीकृति प्रदान करते हुये बैकर्स के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोडा जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0 राजस्व सत्य प्रकाश सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

जनप्रतिनधियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी द्वारा सुनी गयी उनकी समस्याए व सुझाव

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जन प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जन प्रतिनिधिगण के द्वारा बताया गये समस्याओं व सुझावों को सुनते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जन प्रतिनिधिगण के द्वारा अवगत कराये गये समस्याओं व सुझावो पर प्राथमिकता पर अमल करते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 राम लौटन बिन्द, सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनधि उदय पटेल, सांसद राज्य सभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि धंनजय पाण्डेय अन्य जन प्रतिनिधिगण व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!