News

रोटरी क्लब विंध्याचल ने मनाया फ्रेंडशिप डे; वक्ताओ ने कहा- रिश्ते माता पिता, परिवार एवम समाज की देन हैं जबकि मित्रता का रिश्ता ईश्वर की देन

मिर्जापुर। 

रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा रविवार को फ्रेंडशिप डे नगर के भगवती पैलेस होटल में मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुशील झुनझुनवाला ने सभी सदस्यों को फ्रैंडशिप बैंड एवम उपहार भेंटकर मित्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में सभी रिश्ते माता पिता, परिवार एवम समाज की देन हैं जबकि मित्रता का रिश्ता ईश्वर की देन है।

सचिव उदय गुप्ता ने क्लब के द्वारा जुलाई माह में किए गए कार्यों की समीक्षा एवम आगामी कार्यक्रम जैसे हैप्पी स्कूल, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन पर नगर की महिलाओं के लिए निःशुल्क ई रिक्शा का संचालन, स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, द्वितीय एवम तृतीय इंटरसिटी, शिक्षक दिवस, हरितालिका तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता एवम पारिवारिक वन विहार आदि कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।

कोषाध्यक्ष श्रीगोपाल सोनी ने बीते माह के कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले रो. विवेक बरनवाल, रो. संजय सिंह गहरवार, रो. अजय कुमार जायसवाल, रो. मयंक गुप्ता, रो. भूपेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, रो. नीलू सिंह एवम मौसमी सोनी को क्लब की ओर से पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया।

अतिथि के रूप में रोटरी क्लब मिर्जापुर के सदस्य रो. शिशिर अग्रवाल ने सितंबर माह में मिर्जापुर में होने वाले तृतीय इंटरसिटी प्रोग्राम की विस्तृत चर्चा की और रोटरी क्लब विंध्याचल के सदस्यो के साथ केक काटकर फ्रैंडशिप डे मनाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपेन्द्र सिंह डंग, संतोष गोयल, आफाक अहमद, सुशील सिंह, सुशील कुमार केशरवानी, कन्हैया सिंह, मुकेश जायसवाल, मनोज अग्रवाल, विकास मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, पीयूष जायसवाल, राम कुमार केसरवानी, अमित सिंह, संदीप जयसवाल, प्रांजल बरनवाल, अनुराग जायसवाल, चंद्र लोचन गुप्ता, सूर्यवर्धन गुप्ता, कुलदीप कुमार सिंह, शंभूनाथ गुप्ता, मलय कुमार तिवारी, अजय केसरी, सूरज गुप्ता, रामेश्वर मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!