News

थाना समाधान दिवस पर विभिन्न थानों पर आने वाले आमजन की सुनी गयी समस्याएं

मिर्जापुर।

जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। मण्डलायुक्त “डा0मुथुकुमार स्वामी बी” द्वारा थाना को0कटरा पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना विन्ध्याचल पर, उप-जिलाधिकारी द्वारा थाना को0देहात पर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना चील्ह पर, तहसीलदार द्वारा थाना पड़री पर, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा थाना लालगंज पर, उपजिलाधिकारी द्वारा सन्तनगर पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना ड्रमण्डगंज पर, उपजिलाधिकारी द्वारा चुनार पर, तहसीलदार द्वारा थाना अदलहाट पर, क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना जमालपुर पर, तहसीलदार द्वारा थाना मड़िहान पर सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया। हलिया प्रतिनिधि के अनुसार थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस में छह मामले भूमि संबंधी पड़े। मौके पर एक मामले का निस्तारण कर दो मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम को रवाना किया गया। इस दौरान एसआई बाली मौर्य , श्यामलाल,अजय मिश्रा, लेखपाल विनोद कुमार, ध्रुव राज यादव, राजकुमार आदि मौजूद रहे। राजगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को निस्तारित करने की कोशिश की गई। थाने पर कुल तीन मामले आए, जिनमें दो मामलों के त्वरित निस्तारण किया गया। शेष एक मामला संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने थाना समाधान दिवस के मौके पर लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां तीन मामले आए जो राजस्व से संबंधित रहे। राजगढ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने मामलों को त्वरित समाधान कराये जाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!