आगमन

30 अक्टूबर को सीएम योगी का मिर्जापुर मे आगमन, तैयारी मे जुटे कार्यकर्ता व जिला प्रशासन

  • मिर्जापुर।

छानबे विधान सभा के लालगंज ब्लाक में बापू उपरौध इण्टर कॉलेज लालगंज के मैदान में 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को ‘विशाल महिला सम्मेलन’ आयोजित किया गया है। सम्मेलन को प्रदेश के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। इसके तहत शनिवार को भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं ज़िलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक टोली ने सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया।  सम्मेलन में लगे सभी दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के साथ योजना बैठक करके सभी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां मौजूद कमियों व समस्याओं का निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिसमें प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, पूर्व प्रमुख जय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, जिला मंत्री हेमंत त्रिपाठी, गौरव उमर, जयप्रकाश उपाध्याय, प्रणेश प्रताप सिंह एवं लालगंज मण्डल अध्यक्ष रामशिरोमणि मौर्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे ने दी।

 मुख्यमंत्री ज के आगमन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ जन सभा स्थल, पार्किंग, सेफ हाउस आदि भ्रमण कर किया निरीक्षण

मीरजापुर। मुख्यमंत्री जी के जनपद आगमन के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज लालगंज में आयोजित होने वाले जनसभा स्थल, पार्किंग, वी0आईव0पी0 पार्किग, हेलीपैड, सेफ हाउस आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये पार्किंग स्थलों के तरफ जाने वाले मोड़ पर साइन बोर्ड तथा बैरीकेटिंग लगाने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के निरीक्षण के दौरान समुचित व्यवस्था न किये जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा अपर निदेशक स्वास्थ्य को तत्काल पहंुचने का निर्देश देते हुये कहा कि वी0आई0पी0 आगमन के मद्देनजर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा महिला व पुरूष शौचालय में प्रकाश व्यवस्था न होने पर सम्बन्धित चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वार्डो के निरीक्षण के दौरान किसी मरीज के भर्ती न होने पर सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सक डाॅ संजय सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुये स्वंय सहित सभी स्टाफ को प्रत्येक दिन सामुदायिक स्वास्थ्य में बने आवास मुख्यालय पर रहने का निर्देश दिया। उन्होने लालगंज के उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया रात्रि में चेकिंग करते हुये व्हाट्सएप पर फोटो अपलोड कर अवगत कराया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिवप प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

कार्यक्रम में लगें अधिकारीगण/कर्मचारीगण की यह है संख्या
अपर पुलिस अधीक्षक-06
क्षेत्राधिकारी- 15
निरीक्षक- 35
उ0नि0-135
हे0का0/का0-1050
महिला का0-90
TSi-16
ट्रैफिक हे0का0/का0.-90
PAC-03 कम्पनी

 

इन रास्तो पर रूट डायवर्जन जनपद मीरजापुर मे रहेगा लागू
1-गैपुरा चौराहे से सभी प्रकार के भारी वाहनों को विन्ध्याचल व लालगंज की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा ।
2-नटवा तिराहे से विन्ध्याचल की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों को आवश्यकतानुसार चील्ह व बथुआ तिराहे की तरफ डायवर्जन किया जायेगा |
3-रीवा हाइवे से बस्तरा चौराहा, खजुरी चौराहा. पतुलकी चौराहा से सभा स्थल लालगंज की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। इन सभी वाहनों को रीवा हाइवे होते हुये आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा ।
4-यह डायवर्जन मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश के मीरजापुर आगमन भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 30/10/2023 को प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
नोट:- उक्त डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेसी वाहन जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस, डेयरी बस, पेट्रोलियम वाहन आदि मुक्त रहेंगें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!