News

यातायात माह नवम्बर-2023 का किया गया समापन; सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के जवानों, स्कूली बच्चों, अध्यापकगण, मीडिया कर्मियों एवं रोटरी क्लब/अपोलो टायर्स की टीम को किया गया सम्मानित 

मिर्जापुर।
आज दिनांकः01.12.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में यातायात माह नवम्बर-2023 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । ज्ञात हो प्रति वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष भी नवम्बर माह में उत्साह एवं उल्लासपूर्वक यातायात माह का आयोजन करते हुए विविध आयोजनों/कार्यक्रमों, नाटक नुक्कड़ो के माध्यम से आमजन व स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात सम्बन्धित सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूक किया गया । यातायात माह समापन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर का अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारीगण द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया । इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारीगण, स्कूली बच्चों व शिक्षकगण को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन को नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बताते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत में शुमार करें, जिससे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका समाज में अदा की जा सके । समापन समारोह के दौरान यातायात माह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्चारीगण सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा यातायात माह के दौरान जन जागरूकता में अपनी अहम् सहभागिता देते हुए विद्यालयी छात्र/छात्राओं के साथ जागरूकता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयी प्रबंधन तंत्र को धन्यवाद देते अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी । जिस तरह जीवन जीने के लिए नियम बने हुए हैं ठीक उसी तरह सड़क पर चलने के लिये यातायात नियम है जिनका पालन कर जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है । कार्यक्रम की सफलता पर उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बताया गया कि यातायात माह के दौरान चलाये गये जन जागरूकता अभियान का समाज में सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम मिल रहा है भविष्य में भी इसे सतत् रूप से जारी रखते हुए यातायात सुरक्षा व नियमों के प्रति जन-जन को जागरूक किया जायेगा तथा जानबूझ कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कड़ाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जायेगी ।
उक्त यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रहीं ।
➡️ यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण—
1- यातायात माह के दौरान जनपद के सभी थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा लगभग 17000 वाहनों का ई-चालान किया गया जोकि विगत् वर्ष-2022 की अपेक्षाकृत अधिक है ।
2- दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट चलने वाले 12365 वाहन चालकों तथा तीन सवारी में 1213 वाहन चालको का चालान किया गया ।
3- चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट धारण न करने वाले 446 वाहन चालकों का चालान किया गया ।
4- नो-पार्किंग में कुल 1246 वाहनों का चालान किया गया ।
5- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले 363 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया ।
6- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 677 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया ।

 

➡️ यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान सबसे अधिक चालान करने वाले प्रथम तीन थानों का विवरण —
1- थाना को0शहर(प्रथम) — 744 चालान
2- थाना को0कटरा(द्वितीय)— 646 चालान
3- थाना कछवां(तृतीय)— 622 चालान

 

➡️ यातायात माह नवम्बर के दौरान जनपद में सबसे अधिक चालान करने वाले प्रथम तीन यातायात पुलिसकर्मियों का विवरण —
1- यातायात उप-निरीक्षक जय प्रकाश सिंह — 720 चालान
2- यातायात मुख्य आरक्षी लक्ष्मण राय — 575 चालान
3- यातायात मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश शुक्ला — 450 चालान

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!