ज्ञान-विज्ञान

आदित्या बिरला पब्लिक स्कूल रेनूसागर की हर्षिनी राय और श्रेया चौरसिया के सूचना प्रौद्योगिकी मॉडल हुआ चयनित; मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न

मिर्जापुर।
समग्र शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत जूनियर एवं सीनियर संवर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी 2023-24 का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज मीरजापुर के सभागार में मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रदर्शनी में कुल सात विषयों पर विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र से आए हुए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। मण्डल स्तर पर नियुक्त निर्णायकों में नीरज कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान, डॉ सपना भारती प्रवक्ता सामाजिक विज्ञान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मीरजापुर, संजय कुमार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज, पंकज श्रीवास्तव बी.एल.जे.इ.का. मीरजापुर रहे। जूनियर स्तर पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज सोनभद्र के अनुराग, शत्रुंजय पांडे प्रथम स्थान, एम.ए.समद इण्टर कॉलेज भदोही द्वितीय, श्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी राबर्ट्सगंज सोनभद्र तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान पर आदित्या बिरला पब्लिक स्कूल रेनूसागर सोनभद्र के हर्षिनी राय, श्रेया चौरसिया के सूचना प्रौद्योगिकी मॉडल को चयनित किया गया। द्वितीय स्थान पर राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के छात्र शमसुद्दीन का मॉडल रहा तथा तीसरे स्थान पर विभूति नारायण राजकीय इ.का.भदोही रहा।

मंडल स्तरीय टी.एल.एम. प्रतियोगिता के अध्यापक संवर्ग में संध्या रानी राजकीय हाई स्कूल औराई भदोही प्रथम, अंजली सिंह प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर भदोही द्वितीय व तीसरे स्थान पर राजाराम मौर्य राजकीय हाई स्कूल भदोही एवं चंदा बानो राजकीय हाई स्कूल भदोही रहे। प्रदर्शनी में उप प्रधानाचार्य जय सिंह राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर, सुशील कुमार पांडे गुरु नानक इण्टर कॉलेज आवास विकास, नीरजाकांत पांडे, कमलेश कुमार कश्यप, पंकज तिवारी तथा सभी प्रतिभागियों के गाइड शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का संचालन विज्ञान शिक्षक बृजेश कुमार यादव व रमाशंकर द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!