Uncategorized

खेत में बियार बस्ती के लोग बहा रहे घरों का गंदा पानी, किसान परेशान

फोटोसहित (11)

जमालपुर, मिर्जापुर।

बिकास खंण्ड जमालपुर के राजस्व गांव घसरौड़ी में विगत लगभग तीन वर्षों से गांव के किसान सतीश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय केशव प्रसाद त्रिपाठी के खेत में बियार बस्ती के कुछ लोग अपने घरों का दूषित व गंदा पानी नाली द्वारा गिराकर उनके खेत में बहा रहे हैं, जिसके कारण खेतों की फसल को काफी छती पहुंच रही है। साथ ही किसान के खेत में बराबर बस्ती वालों के घरों का गंदा  पानी भरा रहता है, जिसको लेकर गांव के किसान सतीश त्रिपाठी ने उच्चधिकारियो को पत्र भेजकर कहा है कि खेत में बहाए जा रहे बियार बस्ती के लोगों द्वारा गंदा पानी को रोकने के लिए इन सभी लोगों से क‌ई बार मना किया जा चूका है और पानी नहीं बहाए जाने को लेकर हजारों बार निवेदन किया गया, परन्तु बस्ती वाले नहीं मान रहे हैं और धड़ल्ले से हमारे खेत में पानी बहा रहे हैं। बताया है कि बियार बस्ती के बीच से गली मौजूद है जिसमें अन्दर से नाली बनी हुई है, लेकिन नाली पूरी तरह से नहीं बनाई गई। सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहाकि नाली अधूरी बनी हुई है और मेरे खेत के चक के सामने ले जाकर छोड़ दिया गया है। जबकी इस नाली को गांव के सती माता के मंदिर के दक्षिण दिशा में बियार बस्ती से सुदर्शन वियार के घर से सटा गांव का सार्वजनिक चकरोड मौजूद है और चकरोड से आगे जाकर ग्राम समाज की पोखरी भी मौके पर मौजूद है, जहां पानी का निकास बनना था, जिस पर लेखपाल तथा संबंधित विभाग द्वारा पहले ही नापी भी करवाया गया था।

आज काफी समय बीत जाने के उपरांत भी इस नाली के अधूरे कार्य को पूरा नहीं किया गया। इस समस्या के चलते बस्ती वाले  अपने अपने घरों का गंदा पानी किसान सतीश चन्द्र त्रिपाठी के खेत में बहा रहे हैं। जब किसान से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस समस्या की शिकायत क‌ई बार ग्राम प्रधान व गांव सचिव से किया गया, फिर भी आज तक किसी ने नहीं सुना। आज भी समस्या जैसी की तैसी ही बनी हु‌ई है। जल्द से जल्द अधूरे बनाए गए नाली को पूरी नाली बनवाकर समस्या का निदान किया जाने की मांग की गयी है।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!