News

जनपद में जो भी दिव्यांगजन है, शत प्रतिशत यूनिक आई0डी0 कार्ड एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाया जाना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति/लोकल लेबल कमेटी/दिव्यांग बंधु एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति/लोकल लेबल कमेटी/दिव्यांग बंधु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से दिव्यांगजनो को लाभान्वित किये जाने की समीक्षा में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि 15 लाभार्थियो को लाभान्वित करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रो की जांच कर पात्र पाये जाने पर लाभान्वित किया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुये कहा कि दिव्यांगजनो का सर्वे कराते हुये पात्र लाभार्थियो को शत प्रतिशत योजना से आच्छादित किया जाय। रोडवेज में दिव्यांगजनो एवं कुष्ठ रोगियो को निशुल्क यात्रा के सुविधा के बारे में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज ने बताया कि निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। दिव्यांगजन, वृद्धा पेंशन के फैमिली आई डी एवं पेंशन आधार के के0वाई0सी0 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियो का शत प्रतिशत के0वाई0सी0 कराना सुनिश्चित करें। दिव्यांगजनो का यूनिक आई0डी0कार्ड एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में जो भी दिव्यांगजन है शत प्रतिशत यूनिक आई0डी0कार्ड एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन ब्लाको में फैमिली आई0डी0 लम्बित है तत्काल जांच कर निस्तारण कराया जाय। जिलाधिकारी ने नये चयनित दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियो का शत प्रतिशत आवेदन पत्रो का सत्यापन कराते हुये उन्हे लाभान्वित किया जाय। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनो केे शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार एवं मानसिक मंदितो के लिये अभिभावक नियुक्त जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुये अधिक से अधिक दिव्यांगजनो को योजना से लाभान्वित किया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनो को सुगम एवं बाधारहित आवागमन हेतु रैम्प की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को दिये गये निर्धारित लक्ष्य से सापेक्ष अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियो का आनलाइन आवेदन कराते हुये उसका सत्यापन कराये जिससे कि माह जनवरी मंे आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा एवं वर्चअल माध्यम से सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!