News

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर जागरूकता संगोष्ठी 

मिर्जापुर।

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ट्रस्ट हॉस्पिटल, आयुर्वेद, नर्सिंग एवं फार्मेसी शिक्षण संस्थानों ने  मिर्जापुर के चुनार, पड़री एवं मंगरहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशाओं, मरीजों एवं क्षेत्र वासियों के लिए कैंसर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार, डॉ राकेश पटेल एवं डॉ आनंद यादव, डॉ नन्हे की उपस्थिति में एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट की निदेशिका एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता पटेल, डॉ नेहा गुप्ता, एवं डॉ सुबूही जाफ़र ने एपेक्स के चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैंसर के लक्षण, उपचार एवं सावधानियों के प्रति जागरूक करते हुए कैंसर के मुख्य कारणों धूम्रपान एवं मदिरा पान न करने हेतु सचेत किया.

इसी क्रम में चिकित्सकों द्वारा विश्व कैंसर दिवस के महत्व को बताते हुए कैंसर डायग्नोसिस, रेडिएशन प्रक्रिया, विभिन्न कैंसर के साथ आधुनिकतम कैंसर सर्जरी, कैंसर के लक्षणों को बताते हुए कीमो, हार्मोनल, टार्गेटेड एवं इम्यूनो थेरेपी, कैंसर उपचार के उपरान्त होने वाले साइड इफ़ेक्ट की रिहैब थेरेपी एवं डॉ नेहा गुप्ता ने कैंसर लाइलाज होना, मातृत्व न हो पाना आदि कैंसर से जुड़े भ्रमों के प्रति चिकित्सीय पक्ष रखते हुए उपस्थित आशाओं को जागरूक किया, साथ ही कैंसर की विश्वस्तरीय जांच पैट सीटी एवं गामा स्कैन की जानकारी दी गई. जागरूकता सत्र का संयोजन एवं संचालन डॉ निलेश, डॉ दीक्षा, डॉ नन्हे, नर्सिंग फैकल्टी अनुश्री, पैरामेडिकल फैकल्टी अंजना, रूबा, किंजल, वैष्णवी द्वारा प्रबंधकों हिमांशु, विनोद, देवेन्द्र एवं प्रवीण के सहयोग से किया गया।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि यदि कैंसर का पता शुरुआत में लग जाए तो इसका इलाज पूर्णतः संभव है। इसी उद्देश्य से ट्रस्ट हॉस्पिटल में माह के प्रत्येक पहले और तीसरे ब्राहस्पतिवार को निःशुल्क प्री कैंसर स्क्रीनिंग एवं परामर्श शिविर का आयोजन गत दो माह से किया जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!