Uncategorized

आरोग्य भारती द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का चल रहा आयोजन

मिर्जापुर। आरोग्य भारती के काशी, अवध एवं गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में सेवा दिवस के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर 15 जनवरी से निरंतर संचालित किया जा रहा है, जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा विधा के लगभग 150 सेवाभावी चिकित्सक निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसी क्रम में मिर्जापुर से आरोग्य भारती काशी प्रान्त सह सचिव डॉ संदीप श्रीवास्तव, इकाई सह सचिव डॉ विवेक सिंह, इकाई सचिव डॉ टी एन द्विवेदी भी चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं। डॉ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राम जन्मभूमि पर सेवा देना बड़े ही सौभाग्य की बात है। एक चिकित्सक के रूप में सेवा समर्पण ही हमारा धर्म है।

उन्होंने बताया कि सभी सेवाभावी चिकित्सकों को अवध प्रांत सह सचिव एवं चिकित्सा सेवा समन्वयक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं अन्य दायित्वधारी तथा चिकित्सकों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। अभी तक अवध व काशी प्रान्त के संयुक्त प्रयास से प्रतिदिन लगभग 500 से 600 जरूरतमंदों को चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है।

शिविर के समन्वयक डॉक्टर उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि देशभर के लगभग सभी राज्यों के नामित चिकित्सक अपनी सेवा एवं संबंधित औषधियां भी निशुल्क प्रदान कर रहे हैं। हम सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!