News

बेहतर कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचागत निर्माण और पॉलिसी सपोर्ट की वजह से निवेशकों के मन में यूपी का आकर्षण बढ़ा है: अनुप्रिया पटेल

0 मीरजापुर में 7400 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा और 15000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा

मिर्जापुर।

“बेहतर कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचागत निर्माण और पॉलिसी सपोर्ट की दृष्टि से आज निवेशकों के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति आकर्षण बढ़ा है। जिसका प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिला है। फलस्वरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था को गति मिली है।” केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोमवार कोको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्राउंड ब्रेंकिग सेरेमनी @4.0 के शुभारंभ के अवसर पर मीरजापुर जनपद के सिटी क्लब सिविल लाईन में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास किया है। इसके तहत 14000 MOU धरातल पर उतरे हैं। इनके मध्यम से 33 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट के तहत मीरजापुर में 243 mou हुए और इनमें से 86 संचालित हैं। इनसे लगभग 7400 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा और इनसे प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष तौर पर जनपद के 15000 युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारे राज्य उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश के अनुकूल बेहतर वातावरण तैयार हुआ है। आज यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है और 5 ट्रिलियन डॉलर का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें उत्तर प्रदेश का एक ट्रिलियन डॉलर का जो योगदान है वो संभव होता दिख रहा है। क्योंकि हमारे यहाँ निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश एक बहुत ही आकर्षक गंतव्य बन चुका है। इसलिए यहाँ बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारे निवेशकों के सामने जो भी कठिनाई आ रही है, उसके निस्तारण की व्यवस्था हम नीचे से ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने स्तर से बहुत सारे प्रयास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लखनऊ से वर्चुअल चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन कर उद्यमियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को किट वितरण किया।  इस दौरान जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, मंडल आयुक्त मुत्थु कुमार स्वामी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, जिला उपयुक्त उद्योग अधिकारी अशोक जी, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, नगर विधानसभा महासचिव नमिता केसरवानी, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष मनोज बिंद, जोन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाह, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, आरिफ अली मंसूरी, विनोद श्रीवास्तव, राजकुमार पाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।

 

वन स्टाफ सेंटर की ओर से लगाया गया स्टॉल

मिर्जापुर।

शासन की मंशानुरूप सोमवार को जनपद मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सफल आयोजन के उपरांत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जनपद स्तर पर सिटी क्लब मिर्जापुर में महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम में वन स्टाफ सेंटर के द्वारा स्टॉल लगाया गया व चिन्हित लाभार्थियों पति के मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप की योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार अनुप्रिया पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विंध्याचल मंडल के आयुक्त महोदय डॉ मधु कुमार स्वामी, जिलाधिकारी महोदय श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल कुमार, अध्यक्ष सहकारिता मिर्जापुर श्री जगदीश सिंह , जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्य व प्रियंका सिंह मनो सामाजिक परामर्शदाता वन स्टाफ सेंटर के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान चला कर एक जिला एक उत्पाद व विश्वकर्मा योजना से जुड़कर इसका लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनमानस को जागरूक किया गया।

 

संदिग्ध वाहनों की जांच में पुलिस ने वाहनों को सीज और चालान किया

अहरौरा, मिर्जापुर। क्षेत्र में हो रही आपराधिक वारदात के लिए बदमाश चोरी व लूटे हुए वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते अब पुलिस वाहनों की जांच को लेकर गंभीर हो गई है। सोमवार को पुलिस ने मेहंदीपुर चौराहा (हाईवे) पर वाहनों की जांच की। वैध कागज व संदिग्ध वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। वही पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। डिग्गी आदि की जांच की गई। वैध कागज व लाइसेंस बिना चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके चालान काटे। वाहनों को सीज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि वाहनों के चेकिंग अभियान में चार मोटरसाइकिल को सीज करते हुए 20  वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान चेकिंग में एसआई राकेश सिंह, एजाज खान के साथ अन्य एसआई और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!