News

पीतल और कार्पेट उद्योग को बढ़ाने को लेकर नपाध्यक्ष ने निफ्ट के साथ की बैठक

मिर्जापुर।

मीरजापुर की पहचान पीतल और कार्पेट उद्योग को बढ़ाने को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ बैठक की। बता दे निफ्ट भारत सरकार की टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की संस्थान है, जिसने खादी उत्थान में अपना अमूल्य योगदान दिया था।इसी संस्थान से बैठक कर कार्पेट और पीतल उद्योग के उत्थान को लेकर चर्चा की गई। निफ्ट संस्थान की एक टीम जिसमे कई प्रोफ़ेसर और रिसर्चर की टीम मीरजापुर विजिट करेगी। इस विजिट के दौरान पीतल और कार्पेट उद्योग में आ रही समस्या का बारीकी से अध्ययन करेगी। उसके आधार पर डिटेल प्लानिंग और एक्शन प्लान की रूप रेखा तैयार करेगी। एक्शन प्लान को कई चरण में योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि मीरजापुर में लगातार पीतल और कार्पेट उद्योग में लगातार गिरावट आई है, जिसको देखते हुए निफ्ट संस्थान के साथ बैठक की गई है।ये संस्थान पीतल और कार्पेट में आ रही समस्या को लेकर मीरजापुर का दौरा करेगी।

इसके बाद एक्शन प्लान तैयार कर उसको कई चरणों में लागू करेगी, जिससे मीरजापुर में दोनो उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर डायरेक्टर डॉ अनुपम जैन, प्रोफेसर आशुतोष कुमार साही, तूलिका महंती, अन्नू शर्मा, रिसर्चर प्रियंका कुमारी, दिव्या उपाध्याय, केशव सैनी, आनंद कसेरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!