घटना दुर्घटना

हलिया: तेंदुए के हमले से भेड़ की मौत

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
हलिया थाना के पंवारी खुर्द गांव निवासी पशुपालक पप्पू अली के घर के खरके में बांधे गए भेड़ को मंगलवार की रात्रि तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। भेड़ों की आवाज सुनकर टार्च के सहारे पशु पालक पप्पू अली देखे, तो तेंदुए ने भेड़ का गला काट दिया था ओर टार्च की रोशनी देख बाहर निकल रहा था। तेंदुए को देख पशु पालक के होश उड़ गए। गांव गुहार के कुछ देर बाद टार्च के सहारे ग्रामीणों ने देखा तो जंगल की ओर तेंदुआ निकल गया।
हलिया थाना क्षेत्र के पवारी खुर्द में पप्पू अली अपने घर के पास लगभग एक दर्जन भर ने भेड़ों को खरके में बांध रखा था। लोग खाना पीना खा कर अपने घरों में सो गए थे तथा पप्पू अली अपने भेड़ों से 50 मीटर की दूरी पर लेटे थे। रात में मंगलवार को अचानक तेंदुए ने आकर एक भेड़ पर आक्रमण बोल दिया और भेड़ का गला काट दिया जैसे ही भेड़ों में खलबली मची की पप्पू अली ने टॉर्च मारने पर देखा तो तेंदुआ खर्के से गुजर कर बाहर चला जा रहा था।जब भेड़ों पर निगाह पहुंची तो एक भेड को घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में पानी की कमी के कारण जंगली जानवर गांव में आकर आक्रमण बोल रहे हैं। अगर जंगल में पानी होता तो जंगली जानवर जंगल में ही निवास करते वह गांव में आकर इस तरह से पालतू जानवरों पर आक्रमण ना बोलते ऐसी स्थिति में गांव में लोगों में खलबली मची हुई है। वही पप्पू अली का कहना है कि अगर नींद ना खुलती तो गांव में और घटना हो सकती थी। टॉर्च के सहारे हम लोगों ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया और वह जंगल की ओर निकल गया। वन क्षेत्राधिकारी हलिया भास्कर पांडे का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और तेंदुए की जानकारी होने पर लोग तत्काल सूचना वन कर्मियों को बताए जिससे कोई खतरा न होने पाये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!