धर्म संस्कृति

डी0एम0 व एस0पी0 ने ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिये अधिकारियों संग की बैठक

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आज कलेक्ट््रेट सभागार में ईद-उल-फितर का त्योहार चन्द्र के अनुसार दिनांक 05 जून, 2019 को संभावित तैयारियों को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी कहा कि इस वर्ष ईद-उल-फितर का त्योहार चन्द्र के अनुसार दिनांक 05 जून, 2019 को मनाया जाना संभावित है। जनपद में कानून व्यवस्था एवं सांम्प्रदायिक सौहार्द चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से जनपद के सुरक्षा व्यवस्था व अन्य जीविनोपयोगी सुविधाओं का उलब्ध कराया लाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाया जाता है तथा नमाज के अवसर पर बडी संख्या में मुसलमान भाइयों के द्वारा नमाज अदा की जाती है कतिपय मस्जिदों/ईदगाहों में जगह कम होने के कारण लोग सडकों आदि पर भी नमाज अदा करते हैं, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न हो जाती है अतः मस्जिदों ईदगाहों के आवागमन के मार्गो पर विशेष सतर्कता एवं पुलिस प्रबन्ध करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में उक्त पर्व पर अन्य जीवनोपयोगी सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु सम्बंधित अधिकारी पहले से ही अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सभी व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिष्च्ति कर लें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर मीरजापुर, चुनार अहरौरा व नगर पंचायत कछंवा को निदेथ्शत करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई, प्रकाश एवं पेयजल का दायित्व सुनिश्चित करगें तथा नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट््रेट का दायत्वि होगा ि कवे अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त सभी व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेगें। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम/द्वितीय मीरजापुर विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता सुनिश्चित किये जाने एवं अधोषित विद्युत कटौती पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु व्यक्तिगत रूप् से जिम्मेदार होगें, वे अअपने अधीनस्थों को तद्नूसार निद्रेर्शित करगें। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि कानू व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु नगर में नगर मजिस्ट््रेट तथा उप खण्डों में उप जिला मजिस्ट््रेट/अपर तहसीलदार/नायब तहसीलदारों की ड्ययूटी लगाना सुनिश्चित करगें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रारती, असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वों के साथ-साथ कतिपय राजनैतिक दलों पर कडी दृष्टि रखी जाये तथा संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाये।उन्होंने कहा कि सूअर पालक मालिकों को दो पूर्व नोटिश देदें किवे अपने सूअर को बाडे में रखें।
       पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि  अवांछनीय तत्वों से निपटने के लिये उपलब्ध पुलिस अधिकारियों के साथ तत्काल स्थल पर पहुॅच कर उत्पन्न स्थिति का निराकरण समाज के प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली जनों के सहयोग से निपुणता से किया जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक धाराओं का भी उपयोग किया जाये तथा गम्भीर स्थिति उत्पन्न होने की दशा में पुलिस अधीक्षक व स्व्यं का जिलाधिकारी को दूरभाष पर तत्कल अवगत कराया जाय। कहा कि उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी अपने-अपने थानों से रजिस्टर नंम्बर 8 अवश्य देख लें उसी के अनुसार क्षेत्रों में भ्रमण कर कर लें ताकि कहीं विवाद की स्थित उत्पन्न न होने पाये।  कहा कि पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करगें तथा पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ लगाने हेतु अपने स्तर से आदेश निर्गत करेगें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी यू0पी0सिंह, अपर पुलिस अधीक्ष्का प्रकाश स्वरूप् पाण्डये, सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारीगण व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!