स्वास्थ्य

संचारी रोग नियंत्रण अभियान पखवाडा एक जुलाई से, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

0 ई0ओ0 अहरौरा, चुनार व कछवां से स्पष्टीकरण
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागामर में आगामी एक जुलाई से 15 जुलाई 2019 तके चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण पखवाडा की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारियों व एम0ओ0आई0सी0 के साथ बैठक कर जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा दिये गये निदेशों के महत्वपूर्ण निर्देशों की निरंतरता को बनाये रखने के लिये समस्त विभागों से अपेक्षित है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिये जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये। उन्होंने कहा कि दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गयी है वे पहले से ही अपने से सम्बंधित कार्यो को पूरा करायें ताकि पखवाडा प्रारम्भ होने पर जन जागरूकता का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सके।
      इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से सम्बंधित रोगथाम एविं नयंत्रण गतिविधियों हेतु जनपद व ब्लाक तथा पंचायत ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्य स्थापित करने के लिये नोडल विभाग का कार्य करेगा। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी तथा रोगियों के उपचार की व्यवस्था एवं रोगियों के निशुल्क परिवन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्थ करेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियन के अन्तर्गत नगर विकास विभाग, के द्वारा नगरीय  क्षेत्रों में फागिंग करवाना, खुले में शौच न करने, ाद्ध पेयजल का प्रयोग तथा मच्छारों के रोगथाम के लिये जागरूकयता अभियान, खुली नालियों के ढकने की व्यस्था तथा गनर क्षेत्र में सफाई आदि की व्यवस्था कराने हेतु निदेश्ति किया गया है। इसी  प्रकार पंचारी राज विभाग द्वारा ग्रामीणक्षेत्रों में जन सम्पर्क तथा जन जागरण कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस अभियान में प्शु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांग सशक्तीकरण एवं समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई एवू सूचना विभाग को भी अलग अलग दायित्व सौपा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग को जो दायत्वि सौंपा गया है वे अपने दायत्विं का निर्वहन ष्ठि से करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक जुलाई को अभियान के प्रारम्भ होने के दिन सभी ग्राम प्रचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु रैली निकाली जायेगी तथा कार्यक्रम का उद्घाटन सम्बंधित ग्राम प्रधान से करायी जायेगी। बैठक में अनुपस्थित होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा ई0ओ0 अहरौरा, कछवां तथा चुनार से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी।
 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!