क्राइम कोना

क्या आप एटीएम उपयोग करते है, तो हो जाइये सावधान!क्योंकि ऐसे भी लगा सकता है आपको चूना

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

अगर आप एटीएम उपयोग करते है और किसी एटीएम मशीन से पैसा निकालने जा रहे है, तो सावधान हो जाइये। कयोकि अब एटीएम मशीनो पर भी अपराधी सक्रिय होने लगे है और आपके गैरजानकारी का फायदा उठाने लगे है। वे आपके एटीएम भी बदल सकते है। जी हा,  जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कछवा कस्बा पुलिस चौकी बूथ से चंद फर्लांग की दूरी पर स्थित टाटा इंडीकैश की एटीएम पर सोमवार को दोपहर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहा एक उचक्के ने रुपये निकालने के लिए आए खाताधारक का एटीएम बदलकर रफू चक्कर हो गया। एटीमए बदले जाने की जानकारी होने के तुरंत बाद पीड़ित तत्काल बैंक पहुंचा तो तब तक उसके खाते से बारह हजार रुपये निकल चुके थे। इस बात की जानकारी होते ही खाताधारक हैरान परेशान हो गया और बैक के माध्यम से तत्काल एटीएम को लाक करा दिया।

जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव निवासी भगवानदास एटीएम से दो हजार रूपये निकाला। उसे और रुपयों की जरूरत थी लेकिन एटीएम से एक बार में केवल दो हजार रुपये ही निकल रहे थे। जब दोबारा एटीएम मशीन में कार्ड लगाने लगा तो पास खड़े उचक्के ने कहाकि देखे कैसे दो हजार रुपये ही निकल रहा है। बताते है कि इसके बाद कार्ड हाथ में लेकर मशीन में लगाया और बोला अभी नहीं निकल रहा और इसी बीच मौका पाकर कार्ड को बदल दिया। इसके बाद उचक्के ने बदला हुआ एटीएम कार्ड पीड़ित को वापस पकड़ा कर बाहर खड़ी बाइक पर बैठ कर रफू चक्कर हो गया। उसके जाने के बाद पीड़ित ने देखा की उसका कार्ड बदल गया है। इस बात की जानकारी होते ही वह भागकर स्टेट बैंक के शाखा पर गया जहां उसने अपने खाते को चेक कराया तो पाया कि उसके खाते से बारह हजार रुपये निकल चुके है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!