मिर्जापुर

डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

0 बच्चों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये 

Vindhy News Bureau, मिर्ज़ापुर।

नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध ऑपरेशन विजय के सफल होने के 19 वीं वर्षगांठ कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में बच्चों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये | “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा “, “भारत माता की जय” जैसे स्लोगन से बच्चों ने भारत माँ की रक्षा में बलिदान हुए रक्षकों को नमन किया | सरहद पर भारत माँ की रक्षा कर रहे नि:स्वार्थ और पेशेवर भारतीय सुरक्षा जवानों के जज्बे को सलाम किया जिसके कारण हम और हमारा देश स्वतंत्र है | शहीदों एवं सेना के जवानों के परिवार वालों को नमन किया गया जिन्होंने वीर बहादुरों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए समर्पित किया है |

विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा की ऐसे मौकों पर देश के लिए शहीद हुए जाबाजों को श्रद्धांजलि देने के साथ हमे यह सोचने की जरुरत है की उनके लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों | हमारे जवानों के अदभुत बलिदानों के लिए वर्षगांठ मानाने के साथ एक राष्ट्रीय स्मृति दिवस न केवल राष्ट्र रक्षा में जान गंवाने वाले जवानों के लिए समर्पित होगा बल्कि उनका भी सम्मान होगा जो आज नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा कर रहे है |

निदेशक आयुष कुमार सर्राफ ने बच्चों से अपील करते हुए कहा की स्वतंत्रता का सही उपयोग करते हुए अनुशासन पूर्वक विद्या अर्जन कर देश के जिम्मेदार नागरिक बने एवं राष्ट्र को नयी उचाईयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दें |

इस अवसर पर प्रीति सर्राफ, अस्मिता श्रीवास्तव, वैशाली जायसवाल, रूपा श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, ज्योत्स्ना सिंह, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!