धर्म संस्कृति

पडरी में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्जापर)।

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ॐ शांति आश्रम चुनार शाखा के तत्वावधान में पड़री क्षेत्र के शिवलोक मन्दिर के समीप मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य व चुनार विधायक अनुराग पटेल ने विश्वविद्यालय के निजी भवन का भूमि पूजन किया। मझवां विधायक ने कहा कि हर शक्तियों से आध्यात्मिक शक्ति सर्वोपरि होती है, अध्यात्म से अवगुण दूर होते है और आत्मबल बढ़ता है, जो कि हर क्षेत्र में फायदे मंद होता है क्षेत्र में विद्यालय खुलने से ॐ शांति का से क्षेत्रीय लोगो का सर्वांगीण विकास होगा। हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि विद्यालय से भाईचारा व आपसी प्रेम बढ़ेगा। विलम्ब से आये चुनार विधायक अनुराग पटेल ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। उन्होंने वाराणसी क्षेत्र के प्रबन्धक वी0 के0 द्विपेन्द्र, विपिन मां एवं चुनार संचालिका वी0 के0 कुसुम, मिर्जापुर संचालिका वी0 के0 बिन्दु, वी0 के0 सत्यनारायण को साधुवाद देते हुए कहा कि लोगो के प्रयास से जहाँ जहाँ कार्यक्रम चल रहा है, वहाँ लोगो मे आपसी सदभावना का विकास हो रहा है।

बताते चले कि पड़री बाजार से डेढ़ किलोमीटर पश्चिम मुख्य मिर्जापुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 बिश्वा जमीन पर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय खोला गया तथा लोगो द्वारा प्रभातफेरी व झांकिया निकाली गई जो पुतरिहा पड़री टेढ़ा दाढ़ीराम रोड से होते हुये कपसौर स्थित शिवलोक मन्दिर पर समाप्त किया कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और प्रभातफेरी में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर रामजी उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश सिंह, आर0 के0 सिंह, राजेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, कन्हैया,  काशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!