मा तुझे सलाम

भारतीय जवानों की जांबाजी को सलाम: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

0 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पुलवामा घटना के 13 दिनों के अंदर जवानों की शहादत का बदला लिया

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो,  मिर्जापुर।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार तड़के पाकिस्तान के आतंकवादी कैम्पों पर इंडियन एयरफोर्स द्वारा किए गए भारी बमबारी पर जवानों को सलाम किया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा,” जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमला से पूरा देश आक्रोश में था। पुलवामा हमला के 13 दिन के अंदर हमारी सेना ने जवानों की शहादत का बदला ले लिया। इसके लिए भारतीय सेना के जांबाज जवानों को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए उन्हें बधाई देती हूं।“
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा, “यह नया भारत है। भारतीय सेना की यह कार्रवाई नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प को दर्शाती है।” श्रीमती पटेल ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में ही देशवासियों से वायदा किया था कि वह देश को किसी भी सूरत में झुकने नहीं देंगे। आज प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प की वजह से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा है।”

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!