मिर्जापुर

कार्यदाई संस्थाएं गुणवत्ता के साथ काम कराएं

0 बैठक में जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

पूर्वांचल विकास राज्यांस कार्यदाई संस्थाओं की एक बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाएं कार्यों का संपादन के पहले सभी कार्यों का परीक्षण कराने के बाद कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदाई संस्था आरईएस, जिला पंचायत व ब्लॉक द्वारा होने वाले विकास कार्यों का परीक्षण कराने के बाद ही कार्य कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल विकास निधि जिलांस के तहत कार्य में काफी लापरवाही व गुणवत्ता विहिन कार्य देखने को मिल रहा है। जिस पर कड़ी नाराजगी जताई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि तमाम विभागों द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा है। जो मानक के विपरीत है। ऐसे कार्यों की जांच करा कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाएं कार्य कराने से पहले कार्यों का परीक्षण कराने के बाद ही कार्यों का संपादन करें। विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने कहा कि जिन संस्थाओं द्वारा विकास कार्यों को संपादित किया जा रहा है ये संस्थाएं कार्यों के आवंटन के पहले कार्यदाई संस्थाओं का चयन करें। कार्यों का आवंटन करने के बाद कार्यों का संपादन गुणवत्ता के आधार पर किया जाए। बैठक के दौरान विकास कार्य में जो भी गड़बड़ी पाई गई थी उस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि आगे से कराए जाने वाले विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। जिस कार्यदाई संस्था द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा है उसकी भी जांच कराई जाएगी। जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। बैठक के दौरान अधिशासी अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी रमेश चंद्रा, जेई संदीप यादव, तेज प्रताप सिंह व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा के अलावा सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!