क्राइम कंट्रोल

पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी कर जनपद के कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

0 समस्त थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों को दिये गये आवश्यक निर्देश

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

अमित कुमार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा आज मंगलवार को समय 12.00 बजे से पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद के कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा जनपद में अपराध नियन्त्रण, कानून-व्यवस्था एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समस्त अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समस्त आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण कर लेंगे तथा विगत के चुनावों में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करायेंगे। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्यवाही समय से पूर्ण कर लेंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरतने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही करायी जायेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वांछित/वारन्टी अपराधियों की गिरफ्तारी कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व निष्पक्ष/शान्तिपूर्ण चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिये गये।
पुलिस लाईन मीरजापुर में आयोजित उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, प्रतिसार निरीक्षक गोरख नाथ सिंह, निरीक्षक सुधीर सिंह सहित समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!