उडती खबर

अफवाहो पर न दे ध्यान, भारत रत्न अटल जी के दीर्घायु की कामना करे 

विगत 24 घंटे से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन 29 मार्च को हो गया। कई लोगों ने तो उन्हें श्रद्धांजलि तक दे डाला हैं। मैसेज में कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की पुष्टि की है। लेकिन हम आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह झूठी है।  इस तरह की कोई भी जानकारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से नहीं दी गई है। यह महज एक अफवाह है। ऐसे मे vindhynews.com आपसे अपील करता है कि इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।  हम सभी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना करे।         गौरतलब है कि पहले भी अटल जी के निधन की अफवाह उड़ी थी। जिसमें कहा गया था कि उड़ीसा के बालासोर जिले में एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल कमलकांत दास ने उनके निधन की जानकारी दी थी। इसके बाद इलाके के कई स्कूल के बच्चों को छुट्टी भी दे दी गई थी। उस वक्त जब इस घटना की खबर कलेक्टर को लगी तो प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया था।

बता दे कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे। वे 2009 से व्हीलचेयर पर हैं। भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!