vindhya
पडताल

पुलिस संग आयी आरटीओ विभाग,  दो लाख बहत्तर हजार जुर्माना वसूला

विन्ध्य न्यूज की खबरों का हुआ असर

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)।

बुधवार को अहरौरा का शक्ति नगर – वाराणसी मार्ग किलर रोड़ फिर साबित हुआ मगर किसी को खरोंच तक नहीं लगी, कोई दुर्घटना नहीं हुई बल्कि अवैध रूप से ओवरलोडिंग गाड़ियों को मंडी तक सुरक्षित पहुंचाने वाले तथाकथित दलालों के व्यापार की किलिंग हो रही थी। विन्ध्य न्यूज मे लगी खबर का असर हुआ कि आरटीओ मिर्जापुर यू बी सिंह और अहरौरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह दल बल के साथ किलर रोड़ पर निकल पड़े और एक के बाद एक ओवर लोड गाड़ियों को पकड़ने लगे।

               घेराबंदी के बीच ओवर लोड गाड़ियां सड़क के किनारे यत्र तत्र रूक गई फिर भी तेरह गाड़ियां पुलिस और आरटीओ के संयुक्त अभियान में पकड़ी गई जिनपर दो लाख बहत्तर हजार का जुर्माना किया गया जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। फिर भी खाली ट्रक रोड़ पर हो रही इस कार्रवाई को देख रहे थे जो आगे जाकर ओवरलोडिंग ट्रकों को सावधान करते रहे जिससे कई और ट्रक इस संयुक्त अभियान में पकड़ में नहीं आ पायी और तब रात हो गई वर्ना यह जुर्माना राशि कई गुना अधिक हो जाती।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!