हक हहुक की लड़ाई

पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मागो को लेकर राज्य कर्मचारियो ने दिया धरना

 0 सीएम को संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौपा
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कलेक्टोरेट स्थित पुराना विकास भवन सभागार मे उमडे शिक्षको सहित सभी विभाग के राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली समेत सेवा संबंधित समस्याओ के निस्तारण के संबंध मे एकदिवसीय धरना देकर स्थानीय जिला प्रशासन को सीएम को संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। 
         

 जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी उर्फ लल्लू तिवारी ने कहा कि पचास वर्षो मे बिना औपचारिकता की पूर्ति किये जबरन सेवानिवृत्त करने, वार्षिक प्रविष्ट मे अति उत्तम को बाध्यकारी बनाने सहित नित नये गैर जरूरी आदेश के निर्गत किये जाने से कर्मचारियो का विभागीय अधिकारियो द्वारा शोषण की घटनाओ मे इजाफा हुआ है।

जबकि स्थिति यह है कि पहले से ही पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, वेतन विसंगति को दूर करने, केन्द्र के समान मकान किराया सहित अन्य भन्तो मे वृद्धि करने, फिल्ड कर्मचारी सहित समस्त संबंधित को मोटरसाइकिल भत्ता प्रदान करने आदि आधारभूत समस्याओ को लेकर विगत वर्षो मे आन्दोलन करने के बावजूद निस्तारण ने होने से आक्रोशित है। 
 

 जिला मंत्री विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि सीएम को भेजे गये ज्ञापन मे विभागीय विवाद प्रतितोष फोरम को ऐक्टिवेट करने आदि मांग शामिल है। धरने को वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी सहित सैकड़ो शिक्षक कर्मचारियो ने संबोधित किया।  

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!