मिर्जापुर

स्वच्छ भारत अभियान: प्रत्येक वार्ड में पदयात्रा के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
 मंगलवार को नगर पालिका परिषद के समस्त 38 वार्डों में प्रातः 7:00 से 12:00 बजे के मध्य नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के आह्वान पर सभी सभासदों, वार्ड समितियों के सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिकों सफाई नायकों एवं कर्मचारीगणों के द्वारा प्रत्येक वार्ड में पदयात्रा के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को हैंड बिल  एवं वाद्य यंत्र के माध्यम से अपील की गई कि कूड़ा कचरा इधर ना फेंके उस को डस्टबिन में गीले कचरे के रूप में अलग-अलग  रखें एवं सफाई कर्मचारी आने पर उस  कचरे को दे दें तथा लोगों से अपील की गई कि सप्ताह में कम से कम 1 दिन  श्रमदान करें।  जिससे हमारा मोहल्ला स्वच्छ बन सके एवं लोगों से कपड़े के बने झोलो का  उपयोग करने के लिए भी आग्रह किया गया, जिससे हमारा शहर पॉलिथीन मुक्त बन सके।
to
लोगों को खुले में शौच न करने की हिदायत दी गई और घर में ही शौचालय का प्रयोग करने का अपील किया गया तथा स्वच्छता से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए 18001800101  पर कॉल करके प्रातः 10:00 से 5:00 के मध्य अपनी शिकायत दर्ज कराएं, जिसका निस्तारण 24 से 48 घंटे के  बीच कराया जाएगा एवं गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता महुआ ऐप डाउनलोड करके अपने आस-पड़ोस की होने वाली  गंदगी वीडियो अपलोड कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। घर से निकलने वाले मलबे के निस्तारण के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 6391034334 काल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष माननीय मनोज जायसवाल जी ने कहाकि पिछली बार स्वच्छ सर्वेक्षण में मिर्जापुर का स्थान 389  पर था इस बार मिर्जापुर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 उत्कृष्ट स्थान लाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है क्योंकि हम तभी अपने मिर्जापुर को स्वच्छ रख सकते हैं जब यहां के निवासियों में एक व्यवहार परिवर्तन हो और अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए कूड़े को अपने घरों में डस्टबिन में रखें एवं हमारे कर्मचारियों का सहयोग करें क्योंकि इंदौर इन्हीं सब कारणों से लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर बना रहा है इसलिए व्यवहार परिवर्तन हमारे नागरिकों के लिए जरूरी है, क्योंकि हमारे यहां प्राय देखा जाता है कि लोग अपने दुकान मकान से निकलने वाली गंदगी को सड़क पर फेंक  देते हैं एवं अपने जिम्मेदारियों से बरी हो जाते हैं जिससे सड़क पर कूड़े कचरे का अंबार लगा रहता है इसे सुधारना हमारा और आपका काम है इससे ही हम अपने मोहल्ले को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी श्री संजय सिंह द्वारा सभासद के सहयोग से आज वार्डों में घर-घर जाकर हैंड बिल को बांटा इन लोगों से अपील की गई कि कचरे को सड़क पर ना फेंके एवं लोगों से अपील की कि हम नए साल पर संकल्प लें कि हम इस बार अपने शहर अपने मोहल्ले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे जिससे हमारा शहर 4 जनवरी 2020 को आरंभ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान लाए जिससे हम सभी शहर वासियों गौरवान्वित महसूस करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!