आपका समाज

कुर्मी महासभा के जनपद कानपुर नगर एवं ग्रामीण का हुआ चुनाव, अरविंद सचिन बने जिला अध्यक्ष

0 अनूप सचान जिला महासचिव एवं धीरेंद्र सचान जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण चुने गए निर्विरोध

डिजिटल डेस्क, कानपुर।  

11 अक्टूबर 2020 को प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश से भेजे गए पर्यवेक्षक प्रदेश सचिव एवं कानपुर मंडल प्रभारी श्री धीरेंद्र पटेल के देखरेख में एवं कानपुर मंडल अध्यक्ष कैलाश उमराव के द्वारा जिला कार्यसमिति के साथ-साथ,आम सभा की बैठक आहूत की गयी, जिसमें भारी संख्या में कुर्मी समाज के गणमान्य व्यक्तिव महासभा के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए । समाज की महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर के भागीदारी की।

 

इस बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन का पुनर्गठन करना था। जिसमें कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के पदाधिकारियों का चुनाव करवाना था। जिसमें श्री दिलीप कटियार जी (जिला अध्यक्ष कानपुर देहात), श्री धीरेन्द्र पटेल जी (मंडल प्रभारी) एवं डॉ अनिल कटियार जी (पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर नगर) को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। इस बैठक का कुशल संचालन श्रीकुलदीप गंगवार जी (राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष) के द्वारा किया गया ।चुनाव में मुख्य पदों के लिए कई लोगों ने अपनी प्रत्याशिता प्रस्तुत की लेकिन बाद में कुछ लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया।जिससे निम्नलिखित पदों पर निर्विरोध, सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

 

1) कानपुर मंडल अध्यक्ष: श्रीमती निशा सचान जी “महिला प्रकोष्ठ”

2) जिला अध्यक्ष कानपुर: श्रीमती प्रीती पटेल जी “महिला प्रकोष्ठ”

3) जिला अध्यक्ष कानपुर महानगर : श्री अरविंद सचान जी

4 ) जिला महासचिव कानपुर महानगर: श्री अनूप सचान जी

5) जिला कोषाध्यक्ष कानपुर: श्री शैलेंद्र सचान जी

6) जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण: श्री धीरेन्द्र सचान जी

को निर्विरोध व सर्व सम्मत से चुना गया। प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी श्री धीरेंद्र पटेल जी ने चुने गए सभी पदाधिकारियों को प्रदेश टीम के तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निर्देशित किया कि जल्द से जल्द जिला स्तर की एवं ब्लॉक स्तर की टीम का गठन करें जिससे कि सामाजिक गतिविधियों को जिले में और सकरी किया जा सके एवं कुर्मी महासभा को जिले के गांव गांव तक पहुंचा के हर गांव से कुर्मी समाज के लोगों को इस संगठन से जोड़ा जाए।

 

 

इस मौके पर वहां पर तमाम गणमान्य एवं सनिगवां इकाई के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से श्री राम गोपाल उत्तम संरक्षक, श्री जे एन कटियार,राम नरेश पटेल, समर सिंह राणा, डॉ अजीत सचान, सन्जेश कटियार, शशिकांत सचान, विद्यासागर उमराव,शैलेंद्र सचान, गोविंद सचान, पावेन्द्र कटियार,आलोक कटियार,सुनील पटेल,सौरभ सचान,वेद उत्तम,भी डी सचान सहित लगभग 70 लोग उपस्थित रहे महिला शक्ति के रूप में श्रीमती निशा सचान ,रश्मि पटेल एड, पारुल पटेल प्रीति पटेल, श्रीमती कमलेश कटियार रश्मि पटेल उपस्थित रहे। कोविड-19 निर्देश को इस सभा में पूरी तरीके से पालन किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!