अन्याय के खिलाफ

आश्रित को सरकारी नौकरी व न्यूनतम पच्चास लाख रूपये मुआवजे की अग्रहरि समाज ने की सरकार से मांग

मिर्जापुर। 
कानपुर के युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता  की गोरखपुर पुलिस द्वारा निर्ममता से पीट पीटकर हत्या मामले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि हल्द्वानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर पीड़ित परिवार को जीविकोपार्जन हेतु सरकारी नौकरी तथा न्यूनतम पच्चास लाख रूपये मुआवजा की सरकार से मांग की है।
कहा है कि युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता कानपुर का गोरखपुर पुलिस द्वारा हत्या करने से पूरा अग्रहरि समाज पुलिस के रवैये से आहत है। हमारा समाज पुलिस द्वारा इस अपराधिक कृत्य की घोर भर्त्सना करता है। आपके द्वारा व्यापारिक हितों में उठाये गये कदमों के मद्देनज़र हमारा समाज आशा करता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा बिना पक्षपात रवैये के साथ मिलेगी।
    अग्रहरि समाज यह मांग करता है कि पीड़ित परिवार को जीविकोपार्जन हेतु सरकारी नौकरी तथा न्यूनतम पच्चास लाख रूपये मुआवजा सरकार दे।  मुख्यमंत्री जी से हमारा समाज यह आश्वासन चाहता है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मांग करने वालों में राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार अग्रहरि (वाराणसी)

व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धनश्याम अग्रहरि  कलकत्ता पश्चिम बंगाल शामिल है‌।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!