धर्म संस्कृति

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने कॉरिडोर कार्यप्रगति का किया स्थलीय निरीक्षण 

0 गुणवत्ता के आधार व निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने का  निर्देश 
मीरजापुर। 
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा संयुक्त रूप से दोपहर करीब 12 बजे विन्ध्य कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पक्काघाट पर निर्माणाधीन तोरण द्वार इत्यादि के बारे में कार्यदाई संस्था से जानकारी प्राप्त की।
मण्डलायुक्त ने कहा कि घाट पर सीढ़ियों के निर्माण में मानक का पूरा ख़्याल रखा जायl स्नानार्थियों के सरल आवागमन हेतु सीढ़ियों की ऊँचाई कम हो । पक्काघाट पर ही पूरब की तरफ अतिक्रमण इत्यादि को साफ कर मौजूद पत्थरों की दीवाल बनाने का भी निर्देश जारी किया । पक्काघाट के समीप स्थित जो भी मन्दिर है उन्हें श्रद्धापूर्वक हटाकर उचित स्थान पर देवताओं की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कराई जाय ।
कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही , साथ मे निर्माण कार्य पूर्णता के लिए दिए गए समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया । अस्थाई हवनकुण्ड पर अतिशीघ्र छाया की व्यवस्था बनाने के लिए कार्यदाई संस्था चेतावनी भी दी । जिलाधिकारी द्वारा पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग निर्माण स्थल के आसपास ठेला व अन्य अस्थाई दुकान लगाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष विंध्याचल व राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण स्थल के आसपास ठेला व खुमचा की दुकान ना लगाने दिया जाए ताकि निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो।
इस  अवसर  नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश, जेई लोक निर्माण विभाग प्रवीण चौहान, आर एन एन के ऐई राजकुमार पाण्डेय, थानाप्रभारी विनीत राय, अध्यक्ष पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व अन्य लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!