मिर्जापुर

स्वामित्व योजना: मुख्यमंत्री ने लखनऊ से 11 लाख लाभार्थियो को आनलाइन ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का किया वितरण

0 जनपद मीरजापुर में 163 लाभार्थियो को वितरण किया गया ग्रामीण आवासीय अभिलेख

मिर्जापुर। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा शनिवार को लोकभवन लखनऊ से वर्चुअल माध्यम द्वारा एक आयोजित कार्यक्रम में स्वामित्व योजनान्तर्गत प्रदेश के 11 लाख लाभार्थियो को आनलाइन ग्रामीण आवासी अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया गया। मीरजापुर एल0आई0सी0 में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित रहें। मुख्यंत्री के वितरण कार्यक्रम के उपरान्त जनपद मीरजापुर में 163 लाभार्थियो को ग्रामीण आवासी अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया गया। जिसमें तहसील लालगंज में 53 एवं तहसील मड़िहान में 110 लाभार्थियो को योजनान्तर्गत लाभाविन्त किया गया। तहसील मड़िहान में 110 लाभार्थियो में से 106 का तहसील मड़िहान में एवं 04 लाभार्थी लखनऊ मे आयोजित कार्यक्रम में भेजे गये थे जिन्हे मुख्यमंत्री जी के द्वारा घरौनी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

तहसील लालगंज में आयोजित कार्यक्रम के तहत विधायक छानबे प्रतिनिधि कुलदीप तथा तहसील मड़िहान में आयोजित कार्यक्रम के तहत विधायक मड़िहान के प्रतिनिधि श्री ईश पटेल के द्वारा घरौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत दोनो तहसीलो के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेें।

मुख्यमंत्री द्वारा घरौनी योजना के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा गया कि प्रदेश में अब तक कुल 34 लाख घरौनी का वितरण किया जा चुका हैं जिसमें से 23 लाख पूर्व में तथा 11 घरौनी का वितरण आज किया जा रहा हैं। उन्होने एन्टी0 भू माफिया सेल गठन की चर्चा करते हुये कहा कि भू माफिया सेल के द्वारा प्रदेश में 64 हजार हेक्टेयर भूमि अब तक मुक्त करायी जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोगो के जानकारी न होने की वजह से एक ही भूखण्ड को भू माफियाओ के द्वारा कई लोगो को बेचकर रजिस्ट्री कर दी जाती थी अब भूलेख का डिजिटाइजेशन होने जाने से यह धोखाधड़ी समाप्त हो जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भू रिकार्डो का डिजिटाइजेशन को समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित कराने हेतु राजस्व परिषद के अधिकारियो को निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस को प्राप्त एक शिकायती पत्र के क्रम में मदन मोहन मालवीय जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद एवं क्षेत्रीय लेखपाल के साथ विद्यालय के परिसर की जमीन एवं स्कूल के अभिलेखो यथा उपस्थिति रजिस्टर, एम0डी0एम0 रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई के निर्देश दिये गये।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु अभिमुखीकरण

मिर्जापुर।

शासन द्वारा चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत अभिमुखीकरण अभियान चलाया जा रहा है। यूनीसेफ के प्रतिनिधि अखिलेश ने जानकारी देते हुये बताया अभियान के तहत लोहदी ब्लाक सभागार में आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु अभिमुखीकरण किया गया। इसी क्रम नगर पालिका सभागार में सभासद एवं सफाई नायको तथा हलिया ब्लाक के सभागार में ग्राम पंचायत व ग्राम विकस अधिकारियो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु अभिमुखीकरण किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान शासन द्वारा 31 जुलाई 2022 तक चलाया जायेगा।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!