मिर्जापुर

डीएम-एसपी ने लालगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में सुनी जन समस्याए, पिछले दिवस के निस्तारित प्रकरणो का लिया फीडबैक

0 गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर लेखपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का दिया निर्देश

मिर्जापुर।

शासन के मंशानुरूप जन समस्याओ का थाना व तहसील स्तर पर ही अधिक से अधिक निस्तारित करने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानो में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा थाना लालगंज में उपस्थित होकर जन समस्याओ को सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 11 जून 2022 को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण किया गया जिसमें शिकयतकर्ता हरी पुत्र स्र्वगीय राजकुमार यादव निवासी ग्राम नेवड़िया तहसील व थाना लालगंज द्वारा भूमि सम्बन्धित विवाद के सम्बन्ध में शिकायत/प्रार्थना पत्र दिया गया था शिकायत रजिस्टर के निस्तारण कालम में लिखा गया था कि प्रकरण संयुक्त जाॅच राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा करायी गयी उक्त प्ररकण के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर सी0 श्रेणी प्रदान की गयी।

इसी प्रकार पूर्व थाना समाधान दिवस में ही शिकायकर्ता प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व0 अवध बिहारी सिंह निवासी ग्राम तोलगी तहसील मड़िहान थाना लालगंज के द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसका निस्तारण अभी तक नही किया गया जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि प्रार्थना पत्रो का निस्तारण में देरी घोर लापरवाही का द्योतक है। उन्होने उपजिलाधिकारी लालगंज को उपरोक्त दोनो लेखपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि थाना दिवस व सम्मपूर्ण समाधान दिवसो में प्राप्त प्रार्थना पत्रो का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। अन्यथा सम्बन्धित कि विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आज थाना समाधान दिवस में बाल चन्द पुत्र स्व0 छटंकी ग्राम बल्हिया खुर्द द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि गाॅव के कुछ सरहंग व्यक्तियो के द्वारा रास्ता अवरूद्ध कर कब्जा किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित लेखपाल व पुलिस अधिकारी को तत्काल मौके पर भेजकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता किशन कान्त पुत्र सीताराम निवासी दुबार खुर्द द्वारा नियमानुसार राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमाकंन आदेश के बाद पथरगड्डी करने के उपरान्त विपक्षी द्वारा पत्थर उखाड़ कर फेक दिया गया जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सीमाकंन के बाद पथरगड्डी उखाड़कर फकने वाले के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करायें। शिकायतकर्ता तारा देवी निवासी तुरकहाॅ द्वारा भी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष लालगंज व राजस्व निरीक्षण को निर्देशित किया गया कि जाॅच कर प्रकरण का यथोचित निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज विजय नरायण सिंह उपस्थित रहेें।

सभी थानों पर कुल-214 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 19 मामलों का मौके पर निस्तारण
थाना समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों पर कुल-214 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 19 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया जबकि शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। विवरणवार थाना को0शहर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चील्ह पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01निस्तारित, थाना कछवां पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना पड़री पर 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना लालगंज पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना हलिया पर 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना जिगना पर 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चुनार पर 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित हुए ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!