News

यातायात माह नवम्बर का एसपी ने किया समापन: बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों सहित जन जागरूकता में महत्वपूर्ण सहयोग करने वाले शिक्षकगण को किया गया सम्मानित

मिर्जापुर।  
आज दिनांक: 30.11.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा पुलिस कार्यालय पर यातायात माह नवम्बर 2022 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । ज्ञात हो प्रति वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष भी नवम्बर माह में उत्साह एवं उल्लासपूर्वक यातायात माह का आयोजन करते हुए विविध आयोजनों/कार्यक्रमों, नाटक नुक्कड़ो के माध्यम से आमजन व स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात सम्बन्धित सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

यातायात माह समापन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय पर उपस्थित पुलिस अधिकारीगण, विद्यालय प्रबंधक व शिक्षकगण को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन को नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बताते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत में शुमार करें, जिससे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका समाज में अदा की जा सके।

समापन समारोह के दौरान यातायात माह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्चारीगण सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण व प्रबंधक को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा यातायात माह के दौरान जन जागरूकता में अपनी अहम सहभागिता देते हुए विद्यालयी छात्र/छात्राओं के साथ जागरूकता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयी प्रबंधन तंत्र को धन्यवाद देते अग्रिम शुभकामना दी गयी। जिस तरह जीवन जीने के लिए नियम बने हुए हैं ठीक उसी तरह सड़क पर चलने के लिये यातायात नियम है जिनका पालन कर जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम की सफलता पर उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बताया गया कि यातायात माह के दौरान चलाये गये जन जागरूकता अभियान का समाज में सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम मिल रहा है भविष्य में भी इसे सतत् रूप से जारी रखते हुए यातायात सुरक्षा व नियमों के प्रति जन-जन को जागरूक किया जायेगा तथा जानबूझ कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कड़ाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जायेगी। उक्त यातायात माह समापन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी यातायात, विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलो के प्रबंधक/प्रधानाचार्य/शिक्षकगण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!