अन्याय के खिलाफ

मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक बीएसए को सौपा, शिक्षको को प्रताड़ित करने वाला आदेश पर रोक लगाते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग 

मिर्जापुर। 

बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई मिर्जापुर के तत्वावधान में प्रदेश मंत्री वैभव सिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। पत्रक में शिक्षकों ने कहां है कि नई पेंशन योजना आर्थिक होने के बावजूद वित्त नियंत्रक प्रयागराज द्वारा लगातार शिक्षकों को एनपीए स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है यही नहीं शासन द्वारा पत्र जारी करके एनपीएस खाता न खोलने पर शिक्षकों का वेतन रोकने का धमकी दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के लाखों शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। मांग किया गया है कि शिक्षको को प्रताड़ित करने वाला आदेश पर रोक लगाते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाय। पत्रक सौपने वालो में संजय सिंह, शिशुपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह पटेल, आशीष सिंह, अखिलेश शुक्ल आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!