आपका समाज

निकाय चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधि ट्रिपल इंजन के साथ करें ऐतिहासिक विकास कार्यः नन्दी

0 मंत्री नन्दी ने निकाय चुनाव में विजयी केसरवानी समाज के नगर पालिका परिषद एवं  नगर पंचायत अध्यक्षों व पार्षद एवं सभासदों को किया सम्मानित 

0 केसरवानी वैश्य सभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी

मिर्जापुर। 

केसरवानी वैश्य सभा उत्तर प्रदेश एवं केसरवानी वैश्य सभा मिर्जापुर द्वारा रविवार को रीवां रोड स्थित होटल पंचतला में आयोजित भव्य समारोह में सम्मिलित होते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री मिर्जापुर नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने  निकाय चुनाव में केसरवानी समाज के नव निर्वाचित महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद एवं सभासदों को सम्मानित किया। मंत्री नन्दी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

मंत्री नन्दी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में निकाय चुनाव में इस बार  भाजपा को विशाल विजय श्री मिली है। ज्यादातर निकाय क्षेत्रों में देवतुल्य जनता ने टिपल इंजन की सरकार बनाई है। अब सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे टिपल इंजन के साथ ऐतिहासिक कार्य करें एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ ही देवतुल्य जनता ने निकाय चुनाव में केसरवानी समाज के लोगों पर न सिर्फ विश्वास जताया, बल्कि उन्हें विजयी बना कर सम्बंधित निकायों में भेजा है। इसलिए अब सभी विजयी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे निष्ठा पूर्वक अपना काम करें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ और हरा-भरा बनाएं।

इस दौरान केसरवानी समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री नन्दी का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। केसरवानी समाज के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. एम के गुप्ता एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर वीरेंद्र केसरवानी ने महर्षि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

समारोह में मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, अहरौरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरवानी, कोरांव नगर पंचायत अध्यक्ष ओम जी केसरवानी, खखेरू नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी, कड़ा धाम नगर पंचायत अध्यक्ष्ज्ञ रागिनी केसरवानी, सिरसा नगर पंचायत अध्यक्ष लखन केसरवानी, हनुमना नगर पंचायत अध्यक्ष आशुतोष केसरवानी के साथ ही पार्षद प्रयागराज नीरज गुप्ता, सतीश केसरवानी, रिया केसरवानी, सिरसा नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद राना केसरवानी, रवि केसरी, मनोरमा देवी, मंझनपुर सभासद अंशुल केसरवानी, अझुवा सभासद शीला केसरवानी, आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ. एमके गुप्ता, संरक्षक डॉ. वीरेंद्र केसरवानी, राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय प्रबंध मंत्री विनोद केसरवानी एडवोकेट, प्रबंध मंत्री अवधेश गुप्ता वाराणसी, राष्ट्रीय सलाहकार किशन केसरवानी कानपुर, राष्ट्रीय मंत्री प्रदेश अध्यक्ष तिरथ राज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी, रमेश चंद केसवानी प्रयागराज, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी कानपुर, प्रदेश संगठन मंत्री व महिला सभा से श्रीमती गुंजन केसरवानी कानपुर, शैल केसरवानी, प्रियंका केसरवानी, संगीता केसरवानी, रितु केसरवानी, मीनाक्षी केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!