स्वास्थ्य

23 से 30 नवंबर तक मिर्जापुर मे 2,15,336 लोगों की स्क्रीनिंग, 848 संदिग्ध टीबी रोगीयों की हुई जांच

मिर्जापुर।

शासन के निर्देशानुसार जनपद में 23 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच सघन टीबी रोगी खोजी अभियान जारी है। अभियान में 165 टीमें (तीन सदस्यीय) तथा 33 सुपरवाइजर व जिला स्तरीय विभागीय कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। टीबी रोगी खोजी अभियान अंतर्गत विभागीय टीम द्वारा जनपद की 20% जनसंख्या को लक्ष्य करते हुए घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस संचालित खोजी अभियान का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा शनिवार, 2 दिसंबर 2023 को कछवा क्षेत्र के बजरडीहां, बजहां, केवटावीर, बरैनीं आदि गांव में लगी टीम के साथ भ्रमण कर कार्य की समीक्षा की गई।  साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगी खोज निकालने हेतु उचित सुझाव भी दिया गया।

सतीश यादव द्वारा बताया गया कि 23 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक के अवधि में पूरे जनपद में कुल 2,15,336 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें 848 संदिग्ध टीबी रोगीयों की जांच कराई गई। जांचोंपरांत 36 नये टीबी रोगी अभी तक जिले में मिल चुके हैं, जिनकी दवा विभाग द्वारा अभिलंब शुरू कर दी गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!