एजुकेशन

माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के शिक्षण अधिगम सामग्री प्रतियोगिता संपन्न; विज्ञान मे दिनेश प्रजापति, गणित मे सुमित शर्मा एवं सामाजिक विज्ञान मे डॉ विजयलक्ष्मी रही अव्वल 

मिर्जापुर।

महुवरिया स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 20 दिसम्बर को सकुशल संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित द्वारा सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषय पर आयोजित की गई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में नियुक्त विषयवार निर्णायकों द्वारा विषय वार क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रतिभागी का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। विज्ञान विषय में दिनेश कुमार प्रजापति राजकीय हाईस्कूल तेंदुआ कला प्रथम स्थान, अनुपमा पांडे राजकीय हाईस्कूल आही मझवा द्वितीय स्थान, विमल चन्द्र यादव राजकीय हाईस्कूल दुबारकला लालगंज तृतीय स्थान पर रहे।

गणित विषय में सुमित कुमार शर्मा राजकीय हाईस्कूल तोसवां पहाड़ी प्रथम, शहनुमा बानो राजकीय हाईस्कूल इंदी वीरशाहपुर द्वितीय, शशि कला सोनकर राजकीय हाईस्कूल अदलपुरा तृतीय स्थान पर रहे, और सामाजिक विज्ञान में प्रथम स्थान पर स्वर्गीय कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की डॉ विजयलक्ष्मी प्रथम स्थान पर, आदित्य कुमार सिंह राजकीय हाईस्कूल दूबार कला लालगंज द्वितीय स्थान पर, मनोज कुमार पांडे राजकीय हाईस्कूल बिरोही छानबे मीरजापुर तृतीय स्थान पर रहे। जनपद स्तर पर तीनों विषयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी 21 दिसंबर 2023 को जी.आई.सी मीरजापुर में आयोजित होने वाले मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह द्वारा विषयवार सभी प्रतियोगियों से उनके टी.एल.एम. की उपलब्धता तथा उसकी उपयोगिता की जानकारी ली गई । कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर जय सिंह, नीरजाकांत पांडे, कमलेश कुमार कश्यप, अर्चना शाह, प्रिया कटियार, विज्ञान शिक्षक बृजेश कुमार यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जी‌.आई.सी शिक्षक रमाशंकर  द्वारा किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!