खेल खिलाड़ी

पुरस्कार वितरण संग जीआईसीके दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का समापन

मिर्जापुर।
राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में चल रहे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन समापन व अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में गोला फेंक, बैडमिंटन, दंड बैठक, कबड्डी, वालीबाल इत्यादि का आयोजन किया गया।
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, नृत्य, एकल तथा सामूहिक गायन, पोस्टर, निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़कर हिस्सेदारी की। कबड्डी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कक्षा 12 विजेता एवं कक्षा 11 के छात्र उपविजेता रहे वही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र विजेता एवं कक्षा 12 के छात्र उप विजेता रहे। अलंकरण और पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना की भी प्रस्तुति की गई। प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य जय सिंह द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता छात्रों को मेडल तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है’ अतः हमें पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं खेलकूद, योग में भी सहभागिता करनी चाहिए।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक खुर्शीद असलम, प्रधानाचार्य डॉ. धर्मजीत सिंह विद्यालय के प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, नीरजाकांत, शिक्षक कमलेश कुमार कश्यप, रमेश चंद्र, बृजेश कुमार यादव, रमाशंकर, अर्चना शाह, प्रिया कटियार ,अतुल दुबे सहित सभी पी.टी.ए . शिक्षक व शिक्षणेत्तर कार्मिक उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!