जन सरोकार

केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सिटी ब्लॉक में गरीबों को 500 कम्बल नि:शुल्क वितरित किये; कहा- मिर्जापुर जनपद के हर जरूरतमंद को मिलेगा कम्बल, ठंड से नहीं होगा कोई परेशान

मिर्जापुर।

6 जनवरी 2024 को मझवां विधानसभा के विकासखंड सिटी स्थित लायंस स्कूल, ग्राम चन्दईपुर में नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों को 500 कम्बल नि:शुल्क वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मिर्जापुर की लोकप्रिय मा० सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि भीषण सर्दी पड़ रही है, चारों तरफ कोहरा है और इस मौसम में ठंड से बचाव के दृष्टिगत प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा गरीब और असहाय जनता को कंबल वितरण किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनपद मिर्जापुर में प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर बड़ी संख्या में गरीब और असहाय जनता को एकत्रित करके उन्हें निशुल्क कंबल वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस ठिठुरती ठंड से परेशान न हो, इसलिए प्रयास है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को कम्बल अवश्य मिले।

इस मौके पर प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, प्रिंसिपल स्मिता टेंगल, मंडल उपाध्यक्ष राकेश बिंद, राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!