जन सरोकार

जिन बच्चों के माता- पिता नहीं हैं, उन्हें सरकार हर महीने दे रही है ढाई – ढाई हजार रुपये: अनुप्रिया पटेल

0 जनपद के दो स्थानों पर भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहद चौपाल का आयोजन

मिर्ज़ापुर। 

“यदि किसी बच्चे के माता-पिता नहीं हैं अथवा माता-पिता में से कोई एक नहीं है तो उसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लालन- पालन के लिए सरकार हर महीने ढाई- ढाई हजार रुपये देगी।” केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को पहाड़ी ब्लॉक के भोजपुरी पहाड़ी ग्राम सभा में आयोजित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित वृहद चौपाल के दौरान यह विचार व्यक्त किया। बुधवार को जनपद के दो स्थानों पहाड़ी ब्लॉक के भोजपुर पहाड़ी एवं नरायनपुर ब्लॉक के बरीजीवनपुर ग्राम सभा में वृहद चौपाल का आयोजन किया गया।

भोजपुर पहाड़ी गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की लोकप्रिय मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं कतिपय कारणों से योजना से वंचित लाभार्थियों को यहाँ पर लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह चौपाल खास है। यहाँ मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी आई है। इसके जरिए सभी योजनाएं 100 फीसदी लोगों तक पहुंचनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में माेदी जी की योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों को मिला है। करोड़ों गरीब लोगों को पक्के आवास, गैस सिलेंडर, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6000 सम्मान निधि जैसी काई योजनाओं से देश की गरीब जनता को लाभांवित किया जा रहा है। बावजूद इसके यदि कोई व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित रह गया है तो उसे इन योजनाओं का लाभ तुरंत मिलेगा। इसलिए आपके गांव में मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी आई है। आप आवेदन कीजिये, आपको योजनाओं का तुरंत लाभ मिलेगा।

आयोजित कार्यक्रम का केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडे, ग्राम प्रधान रमाशंकर भारतीय, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद मंडल महामंत्री आशीष दुबे, गौरी शंकर पाठक, विनोद मिश्रा, बम बम पाठक, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

उधर, नरायनपुर ब्लॉक के बरीजीवनपुर में आयोजित कार्यक्रम का मा. केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, ग्राम प्रधान जय सिंह पटेल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल का शुभारम्भ किया।

इस दौरान प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, जोन अध्यक्ष वरुण सिंह पटेल, हृदय नारायण सिंह, अजीत सिंह, विकास पटेल, मनीष सिंह, अजय पटेल, सूरज प्रजापति, शेरू पटेल, श्रीमती शक्ति त्रिपाठी, अजय खरवार, अनिल सिंह, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!