धर्म संस्कृति

मा विन्ध्यवासिनी धाम मे डीएम प्रियंका निंरजन ने लगाये झाड़ू, विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने लगाया पोछा

0 स्वच्छता हम सभी लोगों का दायित्व, जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी रहेंगे स्वस्थ:  विधायक नगर

0 स्वच्छता बनाए रखना सभी दायित्व-लोगो को अभियान से जोड़कर स्वच्छता के बारे में करे जागरूक: जिलाधिकारी

0 अध्योध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र जी प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विन्ध्याचल मन्दिर व अष्टभुजा मन्दिर से विधायक नगर व जिलाधिकारी के द्वारा किया स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ

मिर्जापुर। भगवान श्रीराम चन्द्र जी के अध्योध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेशव्यापी विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज मां विंध्यवासिनी के धाम एवं मां अष्टभुजा के धाम में विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा  एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, प्रदीप कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, मुनेश कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी छानबे, विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ,प्रभात शंकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं विकासखंड के सचिव श्री बृजेश सिंह अखिलेंद्र सिंह एवं सभी सचिव तथा प्रधान सतीश मिश्रा जी के साथ दोनों मंदिरों में सघन सफाई अभियान चलाया गया झाड़ू के साथ-साथ पोछा भी लगाया गया।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक नगर ने कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों का दायित्व है जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे और जितने भी दुकानदार लोग हैं सभी लोग इधर-उधर कूड़ा ना फेंके दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को प्रेरित करें की कूड़ा कूड़ा दान में ही डालें  तथा सभी लोग डस्टबिन अपने दुकानों के सामने रखें एवं कूड़ा उठाने हेतु स्वयं लोगों को जागरूक करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज 14 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक अनवरत जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों, घाटों पर ग्राम पंचायत के समस्त मोहालों, समस्त गलियों, शासकीय भवनों पर यथा पंचायत भवन, विद्यालय, अस्पताल सामुदायिक शौचालय कूड़ा घर, सब जगह विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा कहीं पर भी ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गंदगी नहीं होनी चाहिए तथा सभी लोग मिलकर के इस अभियान को पूर्णतया सफल बनाएं और 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपने घरों में, अपने शासकीय भवनों पर दीपोत्सव कार्यक्रम करेंगे, हम सभी लोगों का यह दायित्व है कि स्वच्छता बनाए रखें तथा लोगों को भी इस अभियान में जोड़ें और स्वच्छता कार्यक्रम को जल आंदोलन के रूप में स्वीकार करें। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों से अपील किया गया कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी लोग अपना बराबर बराबर दायित्व का निर्वहन करें तथा प्रत्येक दिन कराए गए कार्यक्रमों का रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जनपद को उपलब्ध कराए और ग्राम पंचायत में कार्यरत समस्त सफाई कर्मी प्रत्येक दिन एक बोरा प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए निर्मित कूड़ा घर में रखेंगे तथा जहां पर कूड़ा घर नहीं है प्रधान एवं सचिव से संपर्क कर सार्वजनिक भवन में इकट्ठा करेंगे तथा जन समुदाय को प्लास्टिक प्रयोग न करने हेतु प्रेरित भी करेंगे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्टाफ इस अभियान में लग करके इस अभियान को सफल बनाएं तथा जनपद को स्वच्छता रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाएं।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!