News

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में इस वर्ष अब तक हुए 1667 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी 

मिर्जापुर।

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक चुनार में ट्रस्टी डॉ एस के सिंह के सहयोग से जिलाधिकारी मिर्जापुर के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत गत 4 माह से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को अनवरत चल रहे निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण में अब तक 1667 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी हुए।

शिविर मे बीते पिछले 3 वर्षों में लगभग 6000 सफल ऑपरेशन होने के पश्चात आज कुशल नेत्र सर्जनों, मेडिकल ऑफिसर्स, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग द्वारा बेहतर देखभाल करते हुए 147 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन कर, मुख्य अतिथि चंद्रभानु सिंह एसडीएम चुनार, विन्ध्य मंडल के प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी छोटू पटेल एवं एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री द्वारा चिकित्सको एवं उनकी टीम की उपस्थिति में उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

अतिथियों ने निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबन्धक नवीन सिंह एवं आई टेकनीशियन, टेक्नोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ के कुशल संचालन से उत्तरप्रदेश के साथ साथ आस पास के राज्यो से मरीज लाभान्वित हो रहे है।

एपेक्स इंस्टीट्यूट के डीन प्रो मिस्त्री ने आम जनमानस एवं समाज सेवी संगठनों से आह्वान करते हुए इस निःस्वार्थ सेवा कार्य हेतु गरीब एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर ऐसे मरीजों के इलाज के लिए समय समय पर आयोजित विभिन्न निःशुल्क परामर्श, सर्जरी एवं जांच शिविरों में पौष्टिक आहार, फल, कंबल, दवा आदि के निःशुल्क वितरण एवं सहायता दान राशि हेतु एपेक्स ट्रस्ट से जुड़ने के लिए अपील की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!