कुछ अलग

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन: बच्चो ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
निःसंदेह स्कूली बच्चे बहुत बेसब्री से गर्मी की छुट्टियो का इंतज़ार करते है, लेकिन वो कुछ हफ्ते ही इसका लुफ्त ले पाते है, बाकी समय टी वी के सामने या मोबाइल फ़ोन पर ही गुज़र जाता है ऐसे में अभिवावकों का प्रयास रहता है कि बच्चो को उनकी रूचि की चीज़ों सीखने का अवसर दिया जाए। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए समर कैम्प का हिस्सा बनने के लिये प्रेरित किया जा रहा है, जिसमे उन्हें खेल-खेल में सीखने को मिले। समर कैम्प के द्वारा बच्चो की जिज्ञासा बढ़ती है, सोच विकसित होती है और देखने का नज़रिया बनता है।

इसी उद्देश्य के चलते पिछले दस दिनों से डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन चल रहा था। रविवार को समर कैम्प समापन समारोह में डायरेक्टर अपराजिता सिंह द्वारा दीप प्रज्ववलित करके इसका शुभ आरम्भ किया गया। जिसमें बच्चो ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ सीखी हुई कला का प्रदर्शन अपने अभिभावकों के सामने किया। आर्केस्ट्रा पर बहुत ही सुंदर धुनों को बजाकर यहाँ उपस्थित सभी लोगों को मंदमुखध होने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार अपने छोटे-छोटे कदमो से नृत्य करके बच्चो ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बिना ईधन के बनाए गए व्यंजनों का बच्चो द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परिसर में उपस्थित सभी को अपने हाथो से परोसा। इंग्लिश रीडिंग और स्पीकिंग में भी बच्चो ने अपना प्रदर्शन किया। अबेकस , तैराकी और कराटे में भी अविश्वसनीय प्रदर्शन किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!