खास खबर

मिर्जापुर में अधिकारियों द्वारा लिये गये सभी 92 गांव हुये कुपोषण मुक्त

0 ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को कुपोशित बच्चों की मानीटरिंग के निर्देश

0 भ्रमण न करने पर चार सी0डी0पी0ओ को शो कार्य नोटिश

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लिये गये 92 कुपोषित गांवों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये बधाई देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इन सभी अधिकारियों को अब दूसरा गांव आवंटित् किया जाये। वहीं मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा छः सी0डी0पी0ओ0 यथा कोन, मडिहान, नरायनुपर, छानवे, सिटी व पहाडी को कुपोशण बच्चों की नियमित मानीटरिंग न करने के कारण प्रगति कम होने पर शो कार्य नोटिश जारी करते हुये चतावनी दी कि अगले माह प्रगति न लाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल आज कलेक्ट्ेट सभागार में पोषण मिशन के तहत जनपद में कुपोषित बच्चों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों की प्रगति कम वे अपने गांवों में भ्रमण कर बच्चों के लिये अपने हिस्से से कुछ न कुछ फल आदि लेकर जाये तथा नियमित वजन, कराकर अपने सामने पोषाहार व आयरन की गालियां आदि का वितरण कराये।  जिलाधिकार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को दूसरा गांव आवंटित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर बताया गया कि जनपद में अधिकारियों के द्वारा गोद लिये सभी 92 गांव कुपोषण मुक्त हो गये है। तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा 124 गांवो में से 62 गांव कुपोषित मुक्त् किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषित मुक्त बच्चों की निगरानी अधिकारियों के द्वारा अगले तीन माह तक किया जाये ताकि दुबारा ऐसी स्थिति न होने पाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, उप जिलाधिकारी लालगंज अरविन्द कुमार चौहान, सदर आशुतोष दूबे, चुनार सुरेन्द्र सिंह, महिडहान सविता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, ए0आर0 कोआपरेटिव, रत्नाकर सिंह, के अलवा सभी तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!