News

प्रवेशोत्सव एवं जन सहयोग से प्राप्त फर्नीचर, टीवी, प्रोजेक्टर बीएसए ने किया उद्घाटन

मिर्जापुर।
पहाड़ी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सिद्धी में प्रवेशोत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि जिला बेसिक अधिकारी अनिल कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस की उपस्थिति मे मंगलवारको संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मंच संचालन कक्षा 1 की वैष्णवी एवं कक्षा 2 की गरिमा के द्वारा किया गया।

प्रधानाध्यापक दयानंद मिश्र के मोटिवेशन से प्राचीन छात्र अभिभावक एवं मित्रों के द्वारा विद्यालय को स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर एवं बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर मिला, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक एवं ग्रामवासियों की सहाना की गई। उनके द्वारा की कहा गया कि इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगा।
प्रधानाध्यापक द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान बुके एवं मोमेंटो देकर किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस द्वारा आभार व्यक्त किया गया। शिक्षक राजनाथ तिवारी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई। इस अवसर पर नवीन तिवारी, राकेश, श्रीकांत दुबे, अभिषेक, कौशल, निलेश, अनिल कुमार राव, धर्मराज सिंह, आनंद सिंह, राहुल, सूरज, ताराशंकर, रामसागर, राजेंद्र प्रसाद, मंगला प्रसाद, विकास, अनिल, सुरेश, राजेश व अन्य शिक्षक गण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!