कुछ अलग

आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल सें प्राप्त शिकायतो के निस्तारण में मीरजापुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल ( आई जी आर एस) सें प्राप्त शिकायतो को जनपद पुलिस द्वारा  समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में जनपद मीरजापुर को पूरे प्रदेश में माह सितम्बर-2019 का जारी की गयी रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। जनपद मीरजापुर पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उ0प्र0 के सभी 75 जनपदो में जनपद मीरजापुर की कार्यवाही 100 % रही और रैंक प्रथम रहा।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को हमेशा निर्देशित किया जाता है और जनसुनवाई पोर्टल (आई जी आर एस) के कार्यो की खुद मानीटरिंग की जाती है। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतो को  पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर आनलाइन प्रेषित की जाती है। थाना प्रभारी द्वारा  प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाइन दिये गये समय के अनुसार संबंधित को प्रेषित की जाती है और वादी पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय के आईजीआरएस सेल द्वारा लिया जाता है। जिससे की गयी जांच/ पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता ठीक होती है। माह सितम्बर मे प्राप्त कुल सन्दर्भो 205 में सभी 205 सन्दर्भो का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया गया। जिनमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ-04, आनलाईन सन्दर्भ-70, जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक सन्दर्भ-105, पी0जी0सन्दर्भ-07, सम्पूर्ण समाधान सन्दर्भ-19 प्राप्त हुए थे।आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल ( आई जी आर एस)  पुलिस कार्यालय आईजीआरएस सेल द्वारा लगन व परिश्रम से कार्यो का सम्पादन किया गया, आईजीआरएस सेल की टीम में निरीक्षक देव प्रकाश यादव प्रभारी आईजीआरएस सेल, कांस्टेबल सतीश पाल, कांस्टेबल अरविन्द यादव है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!